Sikar Road Accident: राजस्थान में लगातार गिरते तापमान की वजह से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से लोगों के रोजाना के काम रुक रहे हैं, और हाईवे पर गाड़ियों की रफ़्तार भी धीमी हो गई है. जरा सी लापरवाही की वजह से गाड़ियों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीकर के फतेहपुर में कोहरे का कहर देखने को मिला.
स्कूल बस ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर
यह हादसा शहर के गोडिया फतेहपुर और थेड़ी के बीच हुआ, जिसमें एक स्कूल बस ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भयानक था कि एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
एम.आर.जे,बहुउद्देशीय साईन्स स्कूल बस
Photo Credit: NDTV
अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ड्राइवर का शव
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर के शव को सरकारी धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल बस एम.आर.जे. मल्टीपर्पस साइंस स्कूल की थी.
हादसे के समय बस में भरे हुए थे स्टूडेंट्स
पुलिस ने आगे बताया कि घटना के समय स्कूल बस में स्टूडेंट्स भरे हुए थे. सड़क पर घना कोहरा होने की वजह से बस ड्राइवर सामने से आ रही एम्बुलेंस को नहीं देख पाया और जब वह पास आई तो अचानक उसका कंट्रोल खत्म हो गया और उसने उसे टक्कर मार दी. जिससे एम्बुलेंस के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह उड़ गया. फिलहाल सदर थाना पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: टोंक में DST का बड़ा एक्शन, कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार की छापेमारी, धुआं उड़ाते पकड़े 23 युवक