Rajasthan Weather: राजस्थान के फतेहपुर पौधों जमने लगी ओस की बूंदे, लोग ले रहे अलाव का सहारा; तापमान पहुंचा -1 डिग्री

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. शनिवार को सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इसके चलते आने वाले दिनों में राज्य के उत्तरी हिस्सों और शेखावाटी इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Weather

Weather today in Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों के लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. रविवार सुबह माउंट आबू और फतेहपुर के कई इलाकों में बर्फ जमी नजर आई.ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर तापने को मजबूर हैं.

शनिवार रहा सबसे ठंडा दिन

अगर पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो राज्य में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा. कुछ स्थानों पर शीतलहर और कोल्ड डे दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य जिलों के तापमान

अन्य जिलों के तापमान की बात करें तो चूरू में 3.1 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनू में 4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.6, माउंट आबू में 1.4 डिग्री, सिरोही में 5 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री और कोटा में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

Advertisement

रविवार को तापमान में होगी कमी

वहीं, अगले 24 घंटे में शेखावाटी में शीतलहर चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता . मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, 19 दिसंबर तक अगले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी.

शीत दिवस क्या होता है

ठंडा दिन तब होता है जब लगातार दो दिनों तक किसी स्थान का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होता है तथा अधिकतम तापमान (या दिन का तापमान) सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री कम हो जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Govt: भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूरे, 12 महीनों के 12 बड़े फैसले जिसने बदल दी राजस्थान की तस्वीर