जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि 16 साल की नाबालिग बेटी को घर पर अकेला पाकर पिता ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. मामले का खुलासा तब हुए जब 2 घंटे बाद बेटी की मां घर वापस लौटी. बेटी को रोता देख मां ने उससे सवाल किया तो पीड़िता ने रोत-रोते पिता की करतूत जब मां को बताया तो उसके होश उड़ गए. पीडिता की मां ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती
दोवड़ा थाना एएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम एक महिला और उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी थाने पर आए. 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी ने थाने में दिए बयान में कहा कि सोमवार सुबह उसकी मां मनसा महादेव चौथ व्रत के लिए मंदिर गई थी. वह घर में अकेली थी और उसके पिता ने खेतो में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
मंदिर से घर लौटी मां तो उसके उड़ गए होश
करीब 2 घंटे बाद मां वापस घर आई तो बेटी को रोते देखा. पति से बेटी के रोने के बारे में पूछा तो गुस्से में उसने मारपीट शुरू कर दी. मां के साथ मारपीट होता देख बेटी बीच-बचाव में गई, तो पिता ने बेटी के सिर में लट्ठ मार दिया. इसके बाद बेटी ने रोते-रोतो अपनी मां को पिता की पूरी करतूत बता दी.
दुष्कर्म की बात सुन सन्न रह गई मां
पीड़िता ने जब मां से बताया कि उसके अपने पति द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया तो वह सन्न रह गई. बेटी को लेकर मां तुरंत दोवड़ा थाने पहुंची.और अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है.