राजस्थान में FBI की रेड, अमेरिकी नागरिकों से साइबर ठगी कर रहे जयपुर और नागौर के शातिर

FBI ने राजस्थान की पुलिस और इन्टेलिजेंस को इसकी जानकारी दी कि राजस्थान से अमेरिकी में ठगी की जा रही है. विदेश नागरिकों से ठगी के लिए साइबर ठगों ने जयपुर और नागौर में अपने कॉल सेंटर बना रखे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan FBI Raid: राजस्थान में साइबर ठगी के शातिर अब अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. मामला तब उजागर हुआ जब दुनिया की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने राजस्थान में रेड मार कर जालसाजों को ढूंढ निकाला. राजस्थान के साइबर ठग बदमाश अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. जब इस मामले में FBI ने जांच शुरू की तो मामला राजस्थान से जुड़ा पाया. जबकि साइबर ठग जयपुर और नागौर के पाए गए.

FBI ने राजस्थान की पुलिस और इन्टेलिजेंस को इसकी जानकारी दी कि राजस्थान से अमेरिकी में ठगी की जा रही है. जिसके बाद पता चला की विदेश नागरिकों से ठगी के लिए साइबर ठगों ने जयपुर और नागौर में अपने कॉल सेंटर बना रखे हैं.

जयपुर में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर

FBI की सूचना पर राजस्थान में कई जगहों पर जब छापेमारी की गई तो यहां फर्जी कॉल सेंटर पाए गए. यहां चार फर्जी कॉल सेंटर पकड़े गए हैं. जिसमें करीब 40 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यह लोग अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे और अपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम उनसे वसूलते थे. इतना ही नहीं यह लोग लीगल नोटिस की बात कर गिरफ्तारी के वारंट जारी करने तक की धमकी देते थे. 

जालसाज ऐसे ट्रांसफर करवाते थे पैसे

साइबर ठग शातिर वर्चुअल ऑफिस पर चेक प्राप्त करने के बाद अमेरिकी बैंक में इसे जमा कराया जाता था. इसके बाद वायर ट्रांसफर के जरिए अमेरिकी से भारत में कई फर्जी कंपनी के बैंक खातों में रकम को ट्रांसफर करवाते थे. इसके लिए अमेरिका में ऑनलाइन सर्वर किराए पर लेते थे. इसी वजह से पुलिस को यह नहीं पता चल पाता था कि वायर ट्रांजेक्शन किसी दूसरी देश की IP एड्रेस पर किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Kumbh Special Train 2025: महाकुंभ मेल में जाने की है प्लानिंग? राजस्थान से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें कितना होगा किराया