विज्ञापन

Rajasthan News: महिला टीचर पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप! प्रिंसिपल से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ममता मीणा निलंबित

महिला शिक्षिका के दुर्व्यवहार के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. उनके मांग थी कि अध्यापिका को स्कूल से हटाया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए. गांव के सरपंच इमरान खान का कहना है कि महिला टीचर स्कूल में शराब पीकर आती है और स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती है.

Rajasthan News: महिला टीचर पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप! प्रिंसिपल से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ममता मीणा निलंबित
दौसा की महिला टीचर का हेड मास्टर के साथ बहस का वीडियो वायरल हो रहा है

Alwar News: राजस्थान के अलवर में नंगला जोगी के सरकारी स्कूल की टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीचर अपने साथी टीचर्स के साथ अभद्रता करती नजर आ रही है. वीडियो में सुना जा सकता है कि वो जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हेड मास्टर को धमका रही है. इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका ममता मीणा को निलंबित कर दिया है. 

महिला शिक्षिका इस व्यवहार के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. उनके मांग थी कि अध्यापिका को स्कूल से हटाया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए. गांव के सरपंच इमरान खान का कहना है कि महिला टीचर स्कूल में शराब पीकर आती है और स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती है. हालांकि इन सभी आरोपों पर अभी अध्यापिका का कोई बयान नहीं आया है.

'महिला जातिसूचक टिप्पणी करती है'

सरपंच ने यह भी कहा कि वो स्कूल के स्टाफ के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती है. उन्हें धमकाती है. इस वजह से पूरे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है.बच्चे स्कूल से जाने से डरने लगे हैं. सरपंच ने बताया कि, जब मुझे इस बात का पता चला तो मैं स्कूल गया लेकिन मेरे साथ भी महिला टीचर ममता मीणा अभद्र व्यवहार करने लगी और मुझे धमकी देते हुए कहा 'तुझे दोबारा सरपंच बनना है या नहीं, हम ही तुझे सरपंच बनाते हैं.' 

शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

महिला शिक्षक का वीडियो वायरल होने बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा, ममता मीणा को निलंबित कर उन्हें कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कठूमर (अलवर) में रिपोर्टिंग करना होगा. सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी/पीईईओ/संस्था प्रधान को आदेशित किया जाता है कि ये ममता मीणा को अविलम्ब कार्यमुक्त कर आदेश की पालना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- मानसून की मेहरबानी से लबालब हुआ ईसरदा बांध, डेम के अधूरे निर्माण से लग सकता है 6 शहरों को झटका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Haryana Election Result: सालासर बालाजी में कांग्रेस की कुमारी शैलजा को मिला हरियाणा CM बनने का आशीर्वाद, चर्चाएं तेज
Rajasthan News: महिला टीचर पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप! प्रिंसिपल से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ममता मीणा निलंबित
Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 MOUs signs worth more than Rs 12.50 lakh crore so far
Next Article
Rising Rajasthan: राजस्थान में निवेश के लिए अब तक 12.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के MoU साइन
Close