राजस्थान में गिरा प्रजनन दर, रिपोर्ट में बताया गया कारण... 62 प्रतिशत लोग करते हैं यह काम

राजस्थान में कुल प्रजनन दर (TFR) 2.4 से गिरकर 2.0 पर आ गई है, जो प्रतिस्थापन दर 2.1 से नीचे है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में प्रजनन दर में गिरावट

Rajasthan Fertility Rate Decrease: राजस्थान में प्रजनन दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रजनन दर 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में कुल प्रजनन दर (TFR) 2.4 से गिरकर 2.0 पर आ गई है, जो प्रतिस्थापन दर 2.1 से नीचे है.  प्रतिस्थापन दर, जन्म दर का वह स्तर होता है, जिसके तहत जनसंख्या का ‘पैटर्न' एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अपने आप बदल जाता है.

गिरावट का मुख्य कारण

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) (NFHS-5) के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिस्थापन दर में गिरावट का मुख्य कारण आधुनिक गर्भनिरोधक विधियों को अपनाया जाना है, जिनका इस्तेमाल बढ़कर 62.1 प्रतिशत हो गया है. ‘विकल्प' परियोजना द्वारा यहां जयपुर प्रेस क्लब में आयोजित मीडिया कार्यशाला में विशेषज्ञों ने पहली गर्भ धारण में देरी और बच्चों के बीच अंतराल बनाए रखने के स्वास्थ्य लाभों पर जोर दिया.

परिवार कल्याण विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “महिलाएं तेजी से अस्थायी गर्भनिरोधक तरीके अपना रही हैं जिससे वे संसूचित विकल्प चुन पाती हैं.”

एसएमएस अस्पताल की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुमन मित्तल ने बताया कि पहले बच्चे को दो साल तक टालने और बाद के जन्मों में अंतराल रखने से मातृ स्वास्थ्य में सुधार होता है और मृत्यु दर में कमी आती है.

Advertisement

राजस्थान सरकार के सहयोग से ‘विकल्प' परियोजना गर्भनिरोधक पर गोपनीय मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक निःशुल्क हेल्पलाइन, सखी भी चलाती है. हालांकि टीएफआर में गिरावट को भारत और राजस्थान के लिए अच्छी खबर के रूप में नहीं देखा जा रहा.

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की रिपोर्ट ‘इंडिया एजिंग' 2017 के अनुसार, प्रजनन दर में गिरावट से भारत की बुजुर्ग आबादी 2050 तक कुल आबादी का 19 प्रतिशत हो जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 50 हजार बुजुर्गों को ‘एसी ट्रेन' से कराएगी तीर्थ यात्रा, सीएम भजनलाल ने किया ऐलान