साल 2000 के बाद दिल्ली में 5वां बड़ा धमाका, हिल गई धरती... गाड़ियों के उड़ गए परखच्चे

दिल्ली में लाल किले के पास हुए बड़े धमाके के बाद काफी संख्या में लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में साल 2000 के बाद यह 5वां बड़ा धमाका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Delhi Red Ford Blast: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के करीब एक गाड़ी में बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आ गई और उनके परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में धमाका क्यों और कैसे हुआ अब यह जांच का विषय है. लेकिन जो लोग यहां मौजूद थे, उनका कहना है कि धमाका इतना तेज था कि कुछ देर के उनके कान सुन्न पड़ गए. जबकि धमाके से धरती तक हिल गई. हादसे में काफी संख्या में लोगों की मौत हुई है.

वारदात की जगह पर बिखरे थे शव

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि वारदात के पास कई लोगों के शव भी बिखरे मिले हैं. अब तक जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल होने की बात कही जा रही है.

NIA भी जांच के लिए पहुंची

धमाके की घटना के बाद तुरंत वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, इसके साथ ही पुलिस बल वहां पहुंचा. अब कई एजेंसियां मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ले रही है. जबकि धमाके के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है.

रेड लाइट पर हुआ धमाका

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कहना है कि यहां रेड लाइट पर एक गाड़ी धीरे से रुकी थी, जिसमें जबरदस्त धमाका हुआ. रेड लाइट पर कई गाड़ियां लगी हुई थी इस वजह से काफी गाड़ियां चपेट में आ गई है. 

Advertisement

बता दें, सोमवार (11 नवंबर) को दिल्ली में हुआ धमाका साल 2000 के बाद 5वां बड़ा धमाका माना जा रहा है. इससे पहले साल 2005, 2008 में दो बार और साल 2011 में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बड़ा धमाका हो चुका है.

साल 2000 के बाद दिल्ली में हुए धमाके और नुकसान

29 अक्टूबर 2005- सरोजनी नगर, पहाड़गंज, गोविंदपूरी- 62 मरे, 210 घायल
13 सितंबर 2008- कनॉट प्लेस, करोलबाग, ग्रेटर कैलाश- 24 मरे, 100 से ज्यादा घायल
27 सितंबर 2008- महरौली फ्लावर मार्केट- 3 मरे 23 घायल
7 सितंबर 2011- दिल्ली हाई कोर्ट- 15 मरे, कम से कम 74 घायल

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में धमाके के बाद राजस्थान में सभी जिलों में अलर्ट जारी, DGP ने जारी किए निर्देश