Rajasthan: चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. पायलट सहित दो के शव बरामद हुए हैं.
ट्रेनिंग मिशन पर था
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़ क्रैश हुआ विमान जगुआर ट्विन-सीटर लड़ाकू विमान बताया जा रहा है जो ट्रेनिंग मिशन पर था. हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल से पायलट सहित दो शव बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में थे. शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया सेना और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में चल रही है.
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है, इसमें दो लोगों की मौत हुई है. मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया है. मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव मिले हैं.
घटनास्थल को किया सील
जैसे ही हादसे की खबर फैली, रतनगढ़ में हड़कंप मच गया. कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है, ताकि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की जा सके.
तीव्र हमला करने वाला फाइटर जेट है जगुआर
जगुआर विमान कम ऊंचाई से तीव्र हमला करने वाला फाइटर जेट है. यह ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है, जो ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए इस्तेमाल होता है. यह 36,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और महज डेढ़ मिनट में 30,000 फीट तक पहुंचने की क्षमता रखता है, इसकी अधिकतम गति 1,700 किमी प्रति घंटा है और यह 600 मीटर की छोटी रनवे से भी उड़ान भरने या लैंडिंग करने में सक्षम है.
फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण.
खेत में लगी आग
गांव वालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया. घटना के विस्तृत कारणों की पुष्टि सेना द्वारा की जाएगी.
फाइटर प्लेन गिरा तो पूरी पेड़ जल गया.
खेत में चारो तरफ मलबा फैला
खेत में चारों तरफ मलबा फैल गया.
ग्रामीणों ने बुझाई आग
खेत में गिरे फाइटर प्लेन का मलबा जल रहा है, ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.
फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे
फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.