Rajasthan Politics: पार्टी के खिलाफ काम करने वाले यूथ कांग्रेस के युवा नेताओं की हो रही फाइल तैयार, संगठन करेगा कार्रवाई 

प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद को जिलावर रिपोर्ट सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने वाले और निष्क्रिय पदाधिकारियों के बारे में जमीनी स्तर से फीडबैक लिया गया है. ऐसे में नेगेटिव फीडबैक वाले पदाधिकारियों को जल्द हटाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया

Rajasthan News: प्रदेश में इन दिनों सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है. इसको लेकर कांग्रेस ही नहीं बल्कि पार्टी के अग्रिम संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में नीट पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली संसद घेराव किया गया, तो वहीं आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी भी है. ऐसे में साथ-साथ संगठन के निष्क्रिय लोगों की भी पहचान की जा रही है. 

खबर है कि जल्द ही संगठन में भी कई बड़े बदलाव किए जाने की संभावनाएं बताई है. बीते दिनों निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर बैठक भी बुलाई गई थी. जिसमें सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद बहुत जल्द संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

पार्टी विरोधी काम करने वालों पाए गिरेगी गाज 

इसको लेकर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद को जिलावर रिपोर्ट सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने वाले और निष्क्रिय पदाधिकारियों के बारे में जमीनी स्तर से फीडबैक लिया गया है. ऐसे में नेगेटिव फीडबैक वाले पदाधिकारियों को जल्द हटाया जा सकता है.

पूनिया बोले- जल्द होंगे बड़े बदलाव 

प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि बहुत जल्द संगठन में बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, महासचिव स्तर के पदाधिकारियों को बदला जाएगा. पूनिया ने बताया कि इसको लेकर बहुत जल्द नई सूची आने वाली है. सूत्रों की माने तो जयपुर शहर की आठ विधानसभा क्षेत्र में से पांच विधानसभा अध्यक्षों को बदल जाना तय है. हालांकि पदाधिकारियों का कहना है कि हम चुनाव जीतकर आए हैं हमें हटाया नहीं जा सकता.

Advertisement

यह भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल ने दो पुलिस जवानों पर लगाया रेप करने का आरोप, बोलीं- 5 साल से कर रहे थे दुष्कर्म