Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर स्थित होटल नाहरगढ़ में इन दिनों सिनेमा जगत की कई हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, फिल्म अभिनेता कुणाल खेमू और सीआईडी सीरियल से चर्चित दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी जैसे कई फिल्मी सितारे होटल नाहरगढ़ में ठहरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि किसी वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा रणथंभौर में लगा हुआ है. होटल नाहरगढ़ में फिल्मी सितारों की मौजूदगी से रणथंभौर का माहौल गुलजार हो गया है. जल्द ही वेब सीरीज की शूटिंग नाहरगढ़ में पूर्ण किए जाने की संभावना है.
पहले भी हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
पूर्व में भी रणथंभौर के होटलों में कई वेब सीरीज, सीरियल और फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'दौड़' की शूटिंग भी रणथंभौर और इसके आसपास हुई थी. इसके बाद से फिल्म निर्देशकों को रणथंभौर का इलाका और होटल्स फिल्मों की शूटिंग के लिए रास आने लगे और धीरे-धीरे यहां अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्मों की शूटिंग के अलावा फिल्मी सितारों को रणथंभौर के होटल शादी विवाह और पार्टियों के लिए भी लुभा रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने भी यहीं चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेज में शादी की थी. कैटरीना की शादी के बाद तो फिल्मी सितारों को रणथंभौर के होटल खासा रास आ रहे हैं.
टाइगर सफारी का भी लुफ्त उठा रहे हैं बॉलीवुड सितारे
रणथंभौर आने वाले सितारे फिल्म शूटिंग के साथ ही रणथंभौर में टाइगर सफारी का भी लुफ्त उठाते हैं. कुणाल खेमू और नेहा धूपिया से पहले भी कई फिल्मी सितारे रणथंभौर आ चुके हैं और बाघों की अद्भुत दुनिया देख चुके हैं. फिलहाल नेहा धूपिया और कुणाल खेमू अपनी किसी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट के साथ रणथंभौर के होटल नाहरगढ़ में हैं.
ये भी पढ़ें:- भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान, 7 शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार; इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
ये VIDEO भी देखें