8 साल बाद राजस्थान में शूटिंग करने पहुंचे फिल्ममेकर भंसाली, पद्मावत के समय हुआ था विवाद 

संजय लीला भंसाली का राजस्थान से पुराना नाता विवादों से भी जुड़ा रहा है. 2017 में वह अपनी फिल्म पद्मावत की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में कर रहे थे. तब करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर हमला कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली

Sanjay Leela Bhansali: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली 8 साल बाद एक बार फिर राजस्थान में शूटिंग करने लौट आए हैं. इस बार वह अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग करने जा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

शनिवार को रणबीर कपूर और विक्की कौशल जयपुर पहुंच गए हैं. यहां से कार में बीकानेर के लिए रवाना हो गए हैं. शूटिंग बीकानेर एयरफोर्स स्टेशन पर होने की संभावना है. संजयलीला भंसाली शुक्रवार को ही जयपुर पहुंच गए थे. दरअसल, साल 2017 में पद्मावत की शूटिंग के दौरान भंसाली को थप्पड़ मारा गया था. सेट पर तोड़फोड़ की गई थी.

रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे

जानकारी के अनुसार लव एंड वॉर एक पीरियड ड्रामा है, जो ब्रिटिश-युग के दौर को जीवंत करने वाली कहानी पर आधारित है. फिल्म की घोषणा के समय से ही दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है. खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इनकी फैन फॉलोइंग देशभर में जबरदस्त है.

2017 में फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान हुआ था विवाद 

संजय लीला भंसाली का राजस्थान से पुराना नाता विवादों से भी जुड़ा रहा है. 2017 में वह अपनी फिल्म पद्मावत की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में कर रहे थे. तब करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर हमला कर दिया था. आरोप था कि फिल्म में रानी पद्मावती के इतिहास को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. इस दौरान भंसाली को थप्पड़ मारा गया था. सेट पर तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद उन्होंने जयपुर में शूटिंग रद्द कर दी और मुंबई लौट गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, दो परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए डमी कैंडिडेट