Rajasthan: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे गंवाए तो रच दी खुद के साथ लूट की कहानी, पुलिस ने दिखाई सख्ती तो उगले राज

Crime News: आरोपी संदीप कुमार ने सूरजगढ़ थाने में 16 जून को शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 4 कार सवार लोगों ने उसे रोका और एक ने पिस्तौल दिखाकर उसके साथ लूट कर ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Onilne Game Case: झुंझुनूं की सूरजगढ़ में फाइनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में खुलासा हुआ है. एजीटीएफ और सूरजगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक, फाइनेंस कर्मचारी संदीप कुमार ऑनलाइन गेमिंग में राशि हार गया था और उस पर कर्ज चढ़ गया था. फिर कर्ज की राशि चुकाने के लिए कर्मचारी ने खुद ही लूट की कहानी रची और 3 लाख 6270 रुपए की लूट करवा दी. संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से मोटरसाइकिल और राशि बरामदगी को लेकर पूछताछ जारी है. कार्यवाहक एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी संदीप कुमार हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस की चिड़ावा शाखा में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता था. पुलिस जांच में सामने आया कि संदीप ने ऑनलाइन गेमिंग की लत में आकर भारी राशि गंवा दी थी और उस पर कर्ज चढ़ गया था. कर्ज चुकाने के दबाव में उसने लूट की फर्जी वारदात रच डाली. 

पुलिस की सख्ती के आगे नहीं टिकी झूठी कहानी

आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ के आगे उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक सकी. दरअससल, खुद संदीप कुमार ने ही सूरजगढ़ थाने में 16 जून को रिपोर्ट दी थी. उसने बताया था कि पिलानी की एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था, तभी जीणी गांव के पास उसे 4 कार सवार लोगों ने रोका और एक ने पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया. इसके बाद नकदी लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी और फिर सामने आया सच

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत  के निर्देशन में सूरजगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया था. टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जब संदिग्ध बिंदुओं पर आरोपी से गहन पूछताछ की गई तो संदीप कुमार टूट गया और पूरे घटनाक्रम की सच्चाई उगल दी. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप कुमार ने लूट की झूठी कहानी गढ़कर हिन्दुजा फाइनेंस के 3 लाख से अधिक की रकम हड़पने की साजिश रची थी. फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाई. 

यह भी पढ़ेंः खाना बनाने के बहाने नाबालिग को घर बुला कर बलात्कार करता था सरकारी टीचर, अश्लील वीडियो भी बनाए, मामला दर्ज
 

Advertisement
Topics mentioned in this article