Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने सोनार दुर्ग की गलियों में किया पैदल भ्रमण, केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

Tanot Mata Temple: वित्त मंत्री ने भारत-पाक स्थित तनोट माता के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

GST Council meeting: जीएसटी काउंसिंल की मीटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर का दौरा किया. वित्त मंत्री ने भारत-पाक स्थित तनोट माता (Tanot Mata) के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की. राजस्थान फ्रंटियर आईजी एमएल गर्ग ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़, समादेष्टा सुरेंदर कुमार और 166वीं वाहिनी के समादेष्टा वीरेंदर पाल सिंह मौजूद रहे. वित्त मंत्री ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. BSF ने विशेष गार्ड द्वारा वित्त मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

वित्त मंत्री ने कुछ इस अंदाज में किया अभिवादन

केंद्रीय वित्त मंत्री विश्व विख्यात सोनार को निहारने भी पहुंचीं. सोनार दुर्ग स्थित ऐतिहासिक धरोहर के साथ जैसलमेर के इतिहास की भी जानकारी ली. यहां की कलात्मकता और भव्यता वह अभिभूत हो गई. इस दौरान सोनार दुर्ग की गलियों में पैदल यात्रा की और दुर्ग स्थित जैन मंदिर का भी अवलोकन किया. इसके बाद फोर्ट पैलेस म्यूजियम पहुंची. जहां पाट गुरु सूर्यप्रकाश गोपा ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया. उनके साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, एसपी सुधीर चौधरी सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पर्यटको में वित्त मंत्री की एक झलक देखने और सेल्फी लेने की होड़ भी मच गई. तभी वित मंत्री ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया.

Advertisement

जीएसटी काउंसिल ले सकती हैं बड़े फैसले

वित्त मंत्री ने जीएसटी काउंसिल में लिए गए निर्णयों को देश की आर्थिक मजबूती और जनता के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग, निर्यात, चिकित्सा, और सामाजिक कल्याण के बीच संतुलन बनाते हुए नीति निर्माण कर रही है. इन सुधारों से व्यापारियों और आम जनता को जीएसटी का सकारात्मक प्रभाव महसूस होगा. साथ ही, रक्षा और चिकित्सा क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे. वित्त मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में जीएसटी काउंसिल कुछ और बड़े फैसले ले सकती है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे.
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पॉपकॉर्न पर तीन तरह के टैक्स, GST काउंसिल का फैसला, निर्मला सीतारमण ने बताया- क्या सस्ता, क्या हुआ महंगा

Advertisement