Lawrence Bishnoi: जयपुर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी पूरी गैंग के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है. यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 के तहत दर्ज की गई है, जो राजस्थान में इस धारा के तहत दर्ज की गई पहली प्राथमिकी मानी जा रही है.
बिश्नोई गैंग से किसी तरह के संबंध पर होगी गिरफ्तारी
इस FIR में लॉरेंस बिश्नोई के अलावा उसके सहयोगियों अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, अमरजीत समेत कई अन्य गैंग सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं. जयपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य में कोई भी अपराधी अगर इस गैंग के किसी भी सदस्य के संपर्क में पाया गया, तो उसे इसी FIR के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने की तीन गिरफ्तारी
FIR दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने लॉरेंस गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों सूरज, इमरान और भवानी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम के डीसीपी अमित कुमार बुडानिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई लॉरेंस गैंग की बढ़ती गतिविधियों को रोकने और राज्य में संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम है.
शिकंजा कसने के लिए की गई है कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, यह FIR एक रणनीतिक कदम है, जिसके तहत लॉरेंस गैंग से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हर व्यक्ति पर शिकंजा कसा जा सकेगा. अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी और आने वाले समय में अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा होगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: प्रशासन हुआ नाकाम तो पूरे गांव ने पैसे जुटाकर मंगा ली JCB, खनन माफिया से अब सीधी लड़ाई