DSP Munesh Meena: राजस्थान में एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां खैरथल तिजारा जेल के तिजारा में 14 माह पहले DSP पद पर रहे मुनेश मीणा पर कोर्ट के आदेश के बाद अपहरण और फिरौती के मामले में FIR दर्ज किया गया है. बता दें वर्तमान में मुनेश मीणा धौलपुर में डीएसपी पद पर तैनात हैं. अब मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि डीएसपी मुनेश मीणा ने एक शख्स पर साइबर ठगी का आरोप लगाकर उससे 500000 रुपये फिरौती मांगने का आरोप है.
अब इसी मामले में आरोपी RPS अधिकारी मुनेश मीणा और तीजारा थाने में उसके तीन सहयोगियों पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
साल 2023 की है घटना
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि घटना साल 2023 की है. तब मुनेश मीणा तिजारा में डीएसपी पद पर नियुक्त थे. अब फिलहाल वह धौलपुर में डीएसपी पद पर तैनात हैं. इस संबंध में आरपीएस मुनेश मीणा, बलवीर पुत्र गोविंद सिंह निवासी अमरगढ़ ,अशोक कुमार निवासी गंगापुर सिटी एक अन्य आरोपी केके मीणा निवासी नारायणपुर को आरोपी बनाया गया है.
क्या है पूरा हमला
FIR के मुताबिक, 22 नवंबर को सलारपुर निवासी जीतो बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि 5 सितंबर 2023 को उनके पोते सतवीर को कुछ लोग अपहरण कर ले गए. आरोपियों ने उस पर OLX के जरिए महाराष्ट्र में 22 लाख की ठगी का कोई केस दर्ज किया गया है. उस केस को निपटने के मामले में 500000 रुपये की मांग की गई. बाद में तिजारा थाना पुलिस से सतवीर को मुक्त कराया गया.
इसके बाद तिजारा पुलिस ने भी अपनी आगे की कार्रवाई रोक दी और रिपोर्ट दर्ज नहीं की. बाद में परिजन परेशान होकर भिवाड़ी में एसपी से मिले और इस मामले में पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर से जांच कराई. लेकिन आगे कार्रवाई नहीं की लेकिन उस जांच के दौरान यह पाया गया कि इस मामले में डीएसपी मुनेश मीणा की भूमिका संदिग्ध है. अब कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.