Rajasthan News: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Biju George Joseph) ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहा है कि राजस्थान पुलिस की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को कोई सुरक्षा नहीं दी गई. एल्विश ने कोई पुराना वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. ये एक प्रोपेगेंडा है, जिस पर हम एक्शन लेंगे. जल्द ही एल्विश यादव और उसके साथ गाड़ी में बैठे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyavas) के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और फिर कानून के मुताबिक उन पर कार्रवाई होगी.
एल्विश की पुलिस एस्कॉर्ट पर हुआ विवाद
एल्विश यादव 8 फरवरी को गाना रिकॉर्ड करने के लिए जयपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने व्लॉग भी बनाया था, जिसे 10 फरवरी को 'एल्विश यादव व्लॉग्स' के नाम से बने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. इस वीडियो में एल्विश की कार को पुलिस की 112 नंबर गाड़ी, और गश्त वाहन चेतक एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है. ये दोनों ही गाड़ियां एक सीमित दायरे में इमरजेंसी रिस्पॉन्स और रास्ता क्लियर कराने का काम करती हैं. लेकिन एल्विश के अनुसार, पुलिस की ये गाड़ियां उनकी सुरक्षा में लगाई गईं.
'पुलिस की गाड़ी के पीछे कार लगाकर वीडियो बनाया'
पहले जब एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कमिश्नरेट से एल्विश को मिली सुरक्षा से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि परमिशन मिलने पर एक स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी भेजी जाती है, 112 नंबर नहीं. एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी चलाते हुए यह वीडियो बनाया है और उसे एस्कॉर्ट कहकर वायरल कर दिया है, जबकि हकीकत में उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई.
15 मिनट के वीडियो में दिखीं 3 अलग गाड़ियां
15 मिनट 16 सेकेंड के इस वीडियो में एल्विश यादव की गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही हैं. पहली नीले रंग की गश्त वाहन चेतक-14 है, जिसने एल्विश को पत्रिका गेट से होटल तक छोड़ा है. इसके बाद दूसरी गाड़ी सफेद रंग की 112 हेल्पलाइन गाड़ी है. एल्विश की गाड़ी चला रहे साथी के अनुसार, वो गाड़ी जयपुर से सांबर जाने के रास्ते में थाने-टू-थाने बदलती रही. रास्ते में करीब 10 से 15 थाने पड़े, और हर बार अलग गाड़ी आई. जब सांबर में गाना शूट करने के बाद एल्विश जयपुर के लिए रवाना हुए तो सफेद रंग की दूसरी गाड़ी आई. एल्विश के साथी के अनुसार, वो पुलिस की परमानेंट एस्कॉर्ट कार है, जो उसके साथ गुरुग्राम तक जाएगी.
ये भी पढ़ें:- क्या झूठ बोल रहे हैं एल्विश यादव? जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट पर उठे सवाल, एडिशनल कमिश्नर ने झाड़ा पल्ला