Fire breaks out in paint shop in Fatehpur: फतेहपुर में कलर दुकान में आग की लपटों से घनी आबादी वाले मुख्य बाजार इलाके में दहशत फैल गई. आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की टीमों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसा मुख्य बाजार में स्थित सालों पुरानी कलर की दुकान 'देवड़ा पेन्ट हाउस' में हुआ. रात 2 बजे लगी आग इतनी भीषण थी कि आग पर अल सुबह काबू पाया गया. कलर की दुकान के सामने स्थित शॉप के शटर को भी आग ने चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया.
एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे ड्रम
काफी मात्रा में ऑयल पेंट, थिनर, स्प्रिट का भरपूर स्टॉक भरा था. इन अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों से भरे ड्रमों में रुक-रुककर धमाके होते रहे. जब दुकान में आग लगी तो यह ड्रम एक-एक करके ब्लास्ट होने लगे.
आग की लपटें बेहद तेज थीं और यह लगातार फैल रही थी. दुकान के अंदर कलर और थिनर जैसे ज्वलनशील रसायन बड़ी मात्रा में रखे हुए थे. इन केमिकल की वजह से आग बार-बार भड़क उठती थी, जिससे फायर फाइटर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
रातभर जुटी रही फायर ब्रिगेड की टीम
हादसे के बाद मौके के हालात.
फतेहपुर मे फायर ब्रिगेड की फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ की 3 गाड़ियों की फायर टीम भी मौके पर जुटी रही. फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने पानी भरने के लिए कई चक्कर लगाए. नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पूरी रात भीषण आग को कंट्रोल करने में जुटी रही और सुबह तक सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ेंः नागौर जा रहे शिक्षा मंत्री को रास्ते में तड़पती हुई दिखी महिला, काफिला रोक अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल