Rajasthan: सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, दो युवक झुलसे; एक शव फैक्ट्री से बरामद

Pali News: फायर ब्रिगेड की टीम रात करीब 2 बजे तक आग पर काबू पाने के लिए जुटी रही. लेकिन फैक्ट्री का एक हिस्सा बंद होने और रास्ता संकरा होने के कारण आग बुझाने में मुश्किल हो रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire breaks out in Sojat Mehndi factory: पाली जिले के सोजत शहर में देर रात मेहंदी फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज गति से फैली कि कुछ ही देर में उसने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री परिसर से लगातार उठ रही लपटों और धुएं को देखते हुए लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में मौजूद दो युवक झुलस गए. उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फैक्ट्री के भीतर से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

दमकल की रातभर मशक्कत

सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन आग का फैलाव इतना ज्यादा था कि उन्हें अंदर तक पहुँचने में दिक्कत हुई. रात करीब 2 बजे तक दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. फैक्ट्री का एक हिस्सा बंद होने और रास्ता संकरा होने के कारण आग बुझाने में मुश्किल हो रही थी.

आग को नियंत्रित करने के लिए आपात स्थिति में जेसीबी बुलाकर फैक्ट्री की एक दीवार तोड़ी गई. दीवार टूटने के बाद दमकल टीम अंदर तक पहुंच सकी और बड़ी मात्रा में लगी आग पर पानी डालकर नियंत्रण की कोशिश जारी रखी.

अलसुबह तक आग पर काबू

लगभग पूरी रात चले बचाव अभियान के बाद सुबह होते-होते आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि फैक्ट्री का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका है और मशीनरी को भी भारी नुकसान पहुंचा है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस कारण लगी. शॉर्ट सर्किट, मशीनरी में खराबी या किसी अन्य लापरवाही की वजह के बारे में पड़ताल की जा रही है. सोजत थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और आग लगने के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सड़क सुरक्षा में लापरवाही के खिलाफ भजनलाल सरकार की सख्ती, 11 दिनों में करीब 77 हजार वाहनों पर एक्शन