Hajj Pilgrims: पवित्र हज यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट, लोगों ने किया स्वागत

जयपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि “पिछले साल हमने हज संचालन को सफलतापूर्वक संभाला था और सभी तीर्थयात्री व्यवस्थाओं से बहुत खुश थे. इस साल भी हम सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं को बेहतरीन ढंग से करने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे हज यात्री

Hajj Pilgrims: 433 हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंचे. यात्रियों के स्वागत के लिए टर्मिनल 1 पर हज कमिटी के सदस्य और राजस्थान सरकार के अधिकारी मौजूद रहे. हाजियों को लाने वाली उड़ानें 4 जुलाई से 11 जुलाई तक जेद्दा से जयपुर तक संचालित होंगी और 3900 यात्रियों को ले जाएंगी.

पवित्र हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर एयरपोर्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. हाजियों पर दो समर्पित बैगेज बेल्ट के साथ आठ स्वागत काउंटर स्थापित किए गए हैं.  आने वाले यात्रियों को पवित्र ज़मज़म का पानी वितरित करने के लिए एक अलग डेस्क स्थापित की गई है. सामान उठाने के बाद यात्री एयरलाइन द्वारा संचालित विशेष डेस्क से जमजम पानी की बोतलें ले सकते हैं. यात्रियों के लिए टर्मिनल 1 के अंदर एक प्रार्थना स्थल भी बनाया रखा गया है.

'हमने हज संचालन को सफलतापूर्वक संभाला'

जयपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि “पिछले साल हमने हज संचालन को सफलतापूर्वक संभाला था और सभी तीर्थयात्री व्यवस्थाओं से बहुत खुश थे. इस साल भी हम सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं को बेहतरीन ढंग से करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टर्मिनल एक पर एम्बुलेंस के साथ एक व्यापक चिकित्सा इकाई स्थापित की गई है. सुरक्षा संबंधी इंतजामों का भी ख्याल रखा गया है. हज परिचालन पहले 21 मई से शुरू हुआ और 27 मई तक जारी रहा, जिसमें 4000 यात्री जयपुर से मदीना पहुंचे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पूर्वी राजस्थान और आदिवासी वोट बैंक के लिहाज से कितने महत्वपूर्ण हैं किरोड़ी लाल मीणा?