Departure from Jaipur for Hajj: राजस्थान से हज यात्रा-2025 की शुरुआत आज (1 मई) शाम से हो रही है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज शाम 6:10 बजे पहली हज फ्लाइट उड़ान भरेगी, जिसमें 164 जायरीन सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे. यह विमान जेद्दाह होते हुए मदीना पहुंचेगा. हज कमेटी की ओर से यात्रियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे उड़ान समय से कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें. ताकि समय पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें.
हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर विशेष काउंटर
हज कमेटी के अनुसार, 1 मई से 8 मई तक राजस्थान से कुल 17 फ्लाइट्स हज यात्रियों को लेकर रवाना होंगी. हर दिन एक या दो उड़ानों के जरिए अलग-अलग जिलों के हज यात्री रवाना किए जाएंगे. एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष काउंटर, मेडिकल सुविधा, और सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है.
पूरे देश से हज पर जाएंगे 1 लाख से ज्यादा लोग
हाल ही में हज यात्रा के बारे में जानकारी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने जानकारी दी थी. उन्होंने मक्का-मदीना की यात्रा पर जाने वाले सभी 1 लाख 22 हजार 518 जायरीनों को मुबारकबाद दी थी. साथ ही कहा था, "इस वर्ष की हज यात्रा की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी के लिए सुचारू और निर्बाध हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सुरक्षित, धन्य और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हज यात्रा के लिए प्रार्थनाएं."
यह भी पढ़ेंः राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया