Cabinet Formation In Rajasthan: 'पहले मिनी मंत्रमिंडल, फिर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, राजस्थान में मंत्रिमंडल पर बोले सीपी जोशी

Cabinet Formation In Rajasthan: श्रीगंगानगर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को साथ शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा,अभी मिनी मंत्रिमंडल बनेगा, बाद में उसका विस्तार होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सीपी जोशी (फाइल फोटो)

Cabinet Formation In Rajasthan: करणपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को श्रीगंगानगर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को साथ शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा,अभी मिनी मंत्रिमंडल बनेगा, बाद में उसका विस्तार होगा. 

कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह देते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस का अभी नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाया है, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो चुका है,जल्दी ही मंत्रिमंडल का गठन भी हो जाएगा.

उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा करणपुर विधानसभा का चुनाव भी जीतेगी, इसके साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाएगी. देश में सबसे ज्यादा महंगी दरों पर पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं के दौरान PM मोदी ने समीक्षा की बात कही थी, अब वह निश्चित रूप से काम करेंगे.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर नहीं, बल्कि मोदी जी की गारंटियों पर विश्वास किया और उन्हें चुना.

राजस्थान में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपी जोशी ने कहा,  देश की जनता सपने नहीं हकीकत बुनती हैं, इसलिए मोदी जी को चुनती  हैं. .उन्होंने कहा कि जनता के मन में यह भाव तभी आता है जब किसी नेतृत्व के प्रति मन में अटूट विश्वास होता है और यही विश्वास भारतीय जनता पार्टी की जीत का आधार है.

ये भी पढ़ें-Year End Special 2023: क्या खत्म हुआ वसुंधरा-गहलोत का राजनीतिक करियर या नए दौर में लिखेंगे नई इबारत

Advertisement