जयपुर एयरपोर्ट से 4 शहरों के लिए पांच नई फ्लाइट शुरू, कई फ्लाइट के शेड्यूल में फेरबदल

जयपुर एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों की कनेक्टिविटी अच्छी की जा रही है. इस बीच जयपुर एयरपोर्ट से 4 अलग-अलग शहरों के लिए नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट

Jaipur Airport: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लगातार विकसित किया जा रहा है. यहां लगातार फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा रही है और अलग-अलग शहरों से कनेक्टिविटी अच्छी की जा रही है. इस बीच जयपुर एयरपोर्ट से 4 अलग-अलग शहरों के लिए नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत की गई है. इसके तहत जयपुर से मुंबई, पुणे, कोलकाता और सूरत जैसे शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5 फ्लाइट की शुरुआत की गई है. इन 5 फ्लाइट से चार शहरों में काफी अच्छी कनेक्टिविटी होगी और इन शहरों में जयपुर से लोगों की आवाजाही भी काफी ज्यादा है. हालांकि 5 नई फ्लाइट की वजह से कई फ्लाइट के शेड्यूल में फेरबदल भी किया गया है.

नई फ्लाइट और उनके शेड्यूल

  • जयपुर से मुंबई (इंडिगो एयरलाइंस, 6E-2719) समय - दोपहर 12:55 बजे 
  • जयपुर से मुंबई (एयर इंडिया, AI-612) समय - दोपहर 1:35 बजे
  • जयपुर से कोलकाता (एयर इंडिया एक्सप्रेस, IX-1956) समय - सुबह 9:50 बजे
  • जयपुर से पुणे (एयर इंडिया एक्सप्रेस, IX-2712) समय - दोपहर 12:35 बजे
  • जयपुर से सूरत (इंडिगो एयरलाइंस, 6E-715) समय - दोपहर 2:25 बजे 

जयपुर एयरपोर्ट पर लागू NOTAM यानी रनवे बंद रहने के निर्धारित समय में बदलाव किया गया है. हालांकि इसके सटीक समय की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है लेकिन इस बदलाव का असर कई फ्लाइट्स के संचालन समय पर पड़ा है.

Advertisement

फ्लाइट संचालन में बदलाव का असर देखने स्पाइसजेट की पुणे जाने वाली फ्लाइट SG-1077 को संचालन कारणों से आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया वहीं SG-57 (जयपुर-दुबई) फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय पर रवाना नहीं हो सकी.

Advertisement

NOTAM समय में हुए बदलाव और नई उड़ानों की शुरुआत के चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई यात्रा पर निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि अवश्य कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ट्रेन यात्रा 1 जुलाई से होगी ज्यादा महंगी, जानें भारतीय रेल ने प्रति किलोमीटर कितना किराया बढ़ाया