दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पहुंची जयपुर, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग रुकने पर किया गया डायवर्ट

दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट किया. इनमें से तीन फ्लाइट्स को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट

Jaipur Airport: दिल्ली में एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग रुकी है. दरअसल राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स की लैंडिंग प्रभावित हुई है. ऐसे में दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट किया. इनमें से तीन फ्लाइट्स को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया और इसकी लैडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर करवाई गई है.

गोवा-भुज और कोलकाता की फ्लाइट को जयपुर में लैंड कराया गया

जानकारी के मुताबिक गोवा से दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट QP-1629 को डायवर्ट कर जयपुर लाया गया. इसके अलावा एयर इंडिया की भुज से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI-814 और कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI-2768 भी जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाई गईं.

यात्री दिल्ली वापस रवाना होने का इंतजार कर रहे

फिलहाल तीनों फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारी गई हैं. इनमें सवार यात्री विमानों के अंदर ही इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से क्लीयरेंस मिलने के बाद फ्लाइट्स को वापस दिल्ली रवाना किया जाएगा.

वहीं एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार मौसम में सुधार होने तक स्थिति इसी तरह बनी रह सकती है. जयपुर एटीसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि दिल्ली डायवर्जन की स्थिति में फ्लाइट्स की लैंडिंग और पार्किंग में कोई दिक्कत न हो.

Advertisement

बता दें, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश हो रहे हैं. दिल्ली समेत राजस्थान के भी कई जगहों पर बारिश हो रहे है. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने बताया कब कहां होगी वर्षा

Advertisement