Dholpur Flood 2025: राजस्थान के धौलपुर में बाढ़ जैसे हालात, सेना बुलाई गई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Flood Emergency in Dholpur: धौलपुर जिले में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे कई गांवों में पानी भर गया है. सेना को बुलाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धौलपुर में बारिश से हालात बिगड़ने के बाद सेना को बुलाया गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल नदी इस वक्त विकराल रूप में है. भारी बारिश और बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी ने जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. नदी का जलस्तर खतरे के निशान को लांघ चुका है और अब कई गांवों में पानी घुस चुका है. राजाखेड़ा, सरमथुरा और धौलपुर के कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट गया है. पुराने पुल पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है. चंबल नदी का जलस्तर 142.50 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है. 

प्रशासन को हालात बिगड़ते देख सेना की मदद लेनी पड़ी है.

3 नदियों का पानी मिलने से खतरा

हाड़ोती इलाके में तेज बारिश और परवन, काली सिंध और पार्वती नदियों के पानी के मिलने से चंबल उफान पर है. अनुमान है कि जलस्तर 145 मीटर तक पहुंच सकता है. ऐसे हालातों में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी विकास सांगवान ने खुद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. वहीं SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार गांवों में फंसे लोगों को निकाल रही हैं. प्रशासन ने निचले इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

सड़क काटकर डायवर्ट किया गया पानी

डांग क्षेत्र में भारी बारिश से पार्वती बांध भर गया है, जिसके चार गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं उर्मिला सागर बांध भी अपनी सीमा से ऊपर बह रहा है. धौलपुर-करौली हाईवे पर खनपुरा के पास सड़क काटकर पानी डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि धौलपुर जिले में अब तक सीजन की 94% बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  ऐसे में हालात और गंभीर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश का 'तांडव', जयपुर समेत इन इलाकों में भारी हाई अलर्ट जारी

यह VIDEO भी देखें

Topics mentioned in this article