2 days ago

Rajasthan Rain LIVE: राजस्थान में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदियां और नाले उफान पर हैं और सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही ठप हो गई है. जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक और अजमेर सहित कई जिलों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. सरकारी राहत और बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन लगातार बारिश की वजह से हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटों में और तेज बारिश की संभावना जताई है.

बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

राजस्थान की बारिश ने 7 दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार जुलाई में औसतन 285 MM बारिश दर्ज की गई है, जो लंबी अवधि के औसत 161.4 MM से 77% ज्यादा है. यह बीते 69 सालों में राजस्थान में हुई दूसरी सबसे ज्यादा बरसात मानी जा रही है. इससे पहले जुलाई माह में सर्वाधिक औसत वर्षा का रिकॉर्ड वर्ष 1956 में 308 मिमी दर्ज किया गया था.

आज 6 जिलों में बारिश

मौसम केंद्र जयपुर ने 1 अगस्त को 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की बात कही गई है. 

धौलपुर में सेना बुलाई

धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है. निचले इलाकों में पानी भरने से कई बस्तियां डूब गई हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. पार्वती बांध के चार गेट खोले गए हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में और जल स्तर बढ़ने की आशंका है.

हम इस Live Blog के जरिए आपको लगातार ताजा अपडेट, तस्वीरें, वीडियो और मौसम की चेतावनियों से रूबरू करा रहे हैं. राहत कार्यों की स्थिति, स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी और ट्रैफिक अलर्ट भी यहां मिलेंगे.

Here are the LIVE Updates of Rajasthan Rain, Flood-Like Situation

लाइव टीवी

Aug 01, 2025 20:27 (IST)

धौलपुर में बाढ़ से 1 दर्जन गांव से टूटा संपर्क

धौलपुर में मानसून बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. यहां राजाखेड़ा तहसील के एक दर्जन गांव में चंबल नदी का पानी घुस गया है. ऐसे में लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जबकि गांव वालों को रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ एमरजेंसी सुविधाएं नहीं मिल पानी के कारण मुसीबत खड़ी हो गई है.. हालांकि यहां जिला प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए हैं यहां के लोगों को NERF की टीम रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ के हालातों को देखते हुए भारतीय सेना ने भी धौलपुर में डेरा डाल लिए हैं. हालांकि NDRF की टीम को लोगों को रेस्क्यू करने के साथ घड़ियाल एवं मगर मगरमच्छों से भी लोगों को बचाने के साथ अपनी भी सुरक्षा करनी है.

Aug 01, 2025 19:03 (IST)

17 जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी

जयपुर, श्रीगंगानर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, बूंदी, कोटा, जैसलमेर के आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवा चलेगी.

Aug 01, 2025 17:00 (IST)

अनूपगढ़ में 10-15 मकान धराशायी

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आज लगभग 167 एमएम बरसात हुई. आज हुई बरसात के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने के लिए विधायक शिमला नायक ने अनूपगढ़ के प्रेम नगर, पुलिस थाना रोड, एडीएम कार्यालय के पास स्थिति का जायजा लिया. अनूपगढ़ के प्रेम नगर में बरसात के कारण लगभग 10 से 15 मकान धराशायी हो गए. पीड़ित परिवारों ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा पूरे शहर का पानी उनके वार्ड में छोड़ा जा रहा है और यही पानी आज लगभग तीन से चार फीट तक घरों में घुस गया है. 

Aug 01, 2025 11:18 (IST)

धौलपुर से राहत की खबर, चंबल का जल स्तर 4 मीटर डाउन

धौलपुर जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी का जल स्तर 4 मीटर डाउन होने से स्थानीय जिला प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है. हालांकि चंबल के तटीय क्षेत्र में अभी भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं. SDRF और सेना द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है. 

दूसरी तरफ पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने 4 गेट तीन फीट खोलकर करीब 5000 क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया है, जिससे पार्वती नदी के कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं.

Advertisement
Aug 01, 2025 10:22 (IST)

Rajasthan Weather LIVE: झुंझुनूं बायपास सड़क में कटाव

झुंझुनूं शहर के बहुप्रतीक्षित झुंझुनूं बायपास का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. भीमसर गांव के पास पुलिया के पास तेज बारिश के बाद सड़क में गहरा कटाव हो गया. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया. 

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने की शुरुआत से ही घटिया निर्माण की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. अब बरसात में पुलिया के पास सड़क कट गई, जिससे ठेकेदार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई. 

ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही सड़क में कटाव की जानकारी ठेकेदार को मिली, रात के समय मिट्टी डालकर गड्ढे को भर दिया गया. न तो रोलिंग की गई, न कंप्रेसर चलाया गया और न ही सड़क को बराबर किया गया. इससे दोबारा कटाव की आशंका बनी हुई है. 

बायपास सड़क का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन उसके पहले ही दरारें और कटाव सामने आ गए हैं. इससे निर्माण एजेंसी और निगरानी कर रहे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Aug 01, 2025 10:19 (IST)

Rajasthan Rain LIVE: सवाई माधोपुर में जलभराव की स्थिति में सुधार

सवाई माधोपुर में हुई मूसलधार बारिश के बाद जिले में अब जलभराव की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की गति तेज हुई है, जिससे अधिकांश आबादी क्षेत्रों से पानी उतर चुका है. 

सूरवाल बांध के डाउनस्ट्रीम एवं बौंली उपखंड के कुछ गांवों को छोड़कर शेष जिले में हालात धीरे धीरे सामान्य हो गए हैं. 

चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान 197 मीटर से घटकर अब 194 मीटर पर आ गया है, जो एक राहतकारी संकेत है. 

हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों के लिए आगामी 24 से 48 घंटों हेतु अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते जिले में फिर से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है.

Advertisement
Aug 01, 2025 09:57 (IST)

दलदल में तब्दील हुई सड़क, ट्रेलर और पिकअप फंसी

केकड़ी उपखंड के जूनिया से देवगांव मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. भारी ट्रेलरों और पत्थरों से लदी पिकअप के आवागमन से यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हालात ऐसे हैं कि शुक्रवार को एक ट्रेलर और पिकअप दलदल में फंस गए, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.

यह रास्ता केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के गांव देवगांव तक पहुंचने का मुख्य रास्ता है. मगर यहां की सड़कों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है.

क्षेत्र में संचालित माइंस से लगातार भारी पत्थर ट्रेलरों में भरकर इसी वैकल्पिक मार्ग से ले जाए जा रहे हैं, जिससे सड़कों की मरम्मत से पहले ही वे टूटकर दलदल में बदल रही हैं. 

ग्रामीणों ने अस्थाई तौर पर सड़क को दुरुस्त करने और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग प्रशासन से की है.

Aug 01, 2025 09:43 (IST)

Dholpur Rain Live: धौलपुर में पिकअप गाड़ी पार्वती नदी में बही

राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक पिकअप गाड़ी पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गई. ये घटना राडोली रपट पर हुई. बताया जा रहा है कि पिकअप में कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन अन्य दो लोगों का कोई सुराग नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है पानी में बहे लोगों की तलाश कर रही है.