Flood In Rajasthan: राजस्थान में मौसम विभाग की भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है. कई जगह सड़कें टूट गईं हैं. रास्ते बंद हो गए हैं. इसके अलावा मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी का असर अब शिक्षा संस्थानों पर भी दिखने लगा है. राज्य के कई जिलों में प्रशासन ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है. दौसा में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 25 और 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. बीते 24 घंटे में जिले में हुई तेज बारिश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
नागौर में भी रहेंगे स्कूल बंद
नागौर में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने भारी बारिश के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी और कोचिंग संस्थानों को दो दिन, 25 और 26 अगस्त, को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आदेशों की अनदेखी करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
डीडवाना और भीलवाड़ा के जिला कलेक्टरों ने जारी किये आदेश
डीडवाना में भी जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने आदेश जारी करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी-निजी स्कूलों में 25 और 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. भीलवाड़ा में प्रशासन अलर्ट मोड में है. कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु ने सोमवार को जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है.
जयपुर और बूंदी के स्कूलों पर भी रहेगा ताला
बूंदी में भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने 25 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा जयपुर में भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 10 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, 6 ट्रेनी अफसरों को मिली पोस्टिंग; देखें नाम