Rajasthan Politics: हनुमान पर बुलडोजर से बरसाए फूल, कनिका की सभा में राजस्थानी गाने पर थिरके युवा 

Rajasthan Politics:  खींवसर विधानसभा के हरसोलाव में रालोपा उम्मीदवार कनिका बेनीवाल का भव्य स्वागत हुआ. राजस्थानी गाने पर महिलाएं जमकर थिरकीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के साथ बग्गी से सभा में पहुंचे. युवाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की. खींवसर से हनुमान बेनीवाल ने पत्नी कनिका बेनीवाल को आरएलपी से उम्मीदवार बनाया है. कनिका बेनीवाल दर्जनों गांवो में दौरा किया. अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. कनिका ने नंदवानी, ढींगसरा, भेड़, गोधन, चावंडिया, अणदोलाव, निंबोला, देउ पचारों और बिच्छुओं की ढाणी, बामणियावाला, करनू और भोमासर गांव में जन-संपर्क किया. 

कनिका बोलीं-बालिका शिक्षा को देंगे बढ़ाया

कनिका ने जन-संपर्क सभाओं में कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विकास कार्यों को करवाने के लिए संकल्पित हैं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल और नारायण बेनीवाल ने क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर नहीं रखी. सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने भी सभाओं में आगामी 13 नवम्बर को बोतल के चिह्न पर मतदान की अपील की. 

Advertisement

हनुमान बेनीवाल बग्गी से जनसभा में पहुंचे.

हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "भाजपा ने हमेशा किसान विरोधी ताकतों को पनपाया है, और अब उप-चुनाव में पूरी ताकत से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया का रहा है, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, और कहा कि RLP से उनकी पत्नी को प्रधान बनाया. रेवंत राम डांगा सरपंचों से काम का कमीशन लेने लग गए, इसलिए उन्होंने कमीशन लेने से मना कर दिया. इस बात से डांगा नाराज हो गए. उनके साथ पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी, रालोपा नेता मेघसिंह चौधरी, थानसिंह राजपुरोहित, अनिल बारूपाल और हनुमान भाकर सहित कई लोग मौजूद रहे. 

Advertisement