बांसवाड़ा में खुलने जा रहा है फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर! भजनलाल सरकार ने शुरू कर दी तैयारी

Rajasthan: एविएशन कंपनी की टीम यहां पहुंची और सर्वे किया गया. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार फैसला लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Flying Training Centre in Banswara: राजस्थान के जिस बांसवाड़ा जिले में रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी नहीं है. अब उस जिले के युवा हवाई जहाज उड़ाना सीखेंगे. इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है. बांसवाड़ा (Banswara) में फ्लाइंग स्कूल ट्रेनिंग सेंटर के लिए दिल्ली की कंपनी के साथ एमओयू भी हो चुका है. राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में स्थित तलवाड़ा हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग सेंटर शुरू होगा. बीते दिन 15 जनवरी को इस संबंध में भोगौलिक स्थिति का सर्वे करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि 5 एयरक्राफ्ट लेकर टीम दिल्ली से हवाई पट्टी पहुंची. एविएशन कंपनी के शार्दुल और भार्गवी के नेतृत्व में टीम यहां पहुंची और सर्वे किया गया. टीम की ओर से सर्वे किया गया और रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी. इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा.

प्रतापगढ़ को भी किया गया था चिन्हित

एविएशन कंपनी के सदस्यों ने तकनीकी पहलुओं की भी जांच की. इस दौरान एयरक्राफ्ट की लैंडिंग, टेक ऑफ के लिए लंबाई- चौड़ाई और हैंगर के लिए जगह देखी. हालांकि कंपनी ने प्रतापगढ़ को भी चिह्नित किया था, लेकिन वहां हवाई पट्टी की चारदीवारी नहीं है. ऐसे में बांसवाड़ा हवाई पट्टी पर ही ट्रेनिंग सेंटर खुलने की संभावना है. वहीं, बांसवाड़ा के तलवाड़ा कस्बे में 5800 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ाई की एयर स्ट्रीप है, जो प्रतापगढ़ के मुकाबले ज्यादा ठीक मानी जा रही है. 

Advertisement

भीलवाड़ा में भी चल रही है प्रक्रिया 

सर्वे करने आई टीम के साथ कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने भी चर्चा की. उन्होंने बताया, "राइजिंग राजस्थान के तहत बांसवाड़ा की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर दिल्ली की कंपनी ने फ्लाइट प्रशिक्षण के लिए एमओयू किया था. इसके तहत एयरक्राफ्ट के साथ टीम सर्वे में जुटी है. प्रशिक्षण केंद्र के लिए सुचारू रूप से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी तो क्षेत्र में रोजगार भी मिलेगा. इसी तरह भीलवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है. यदि वहां पहले शुरू होती है तो बांसवाड़ा में प्रदेश की तीसरी फ्लाइंग स्कूल होगी." 

Advertisement

यह भी पढेंः अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सैफ अली खान, जानें कितनी है बॉलीवुड के 'छोटे नवाब' की नेटवर्थ

Advertisement