दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए तय समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है. सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर यात्रियों की जांच प्रक्रिया और प्रोटोकॉल को कड़ा किया गया है.
यात्रियों से सहयोग करने की अपील
एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि अतिरिक्त जांच और सुरक्षा उपायों के कारण चेक-इन व बोर्डिंग में समय अधिक लग सकता है. यात्रियों से सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी
जयपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने विशेष निगरानी बढ़ा दी है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. वहीं, जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टीम बनाई गई है. जो आने जाने वाले यात्रियों पर निगरानी रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का बयान, कहा- 'साजिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'