Rajasthan: होली पर मिलावटी सामान बेचने की थी तैयारी, कोटा में 240 लीटर सरस घी और मूंगफली तेल सीज

Rajasthan: खाद्य सुरक्षा दल ने कोटा में कई हॉस्‍टल और मेस का न‍िरीक्षण क‍िया और खाने-पीने की चीजों के 15 सैंपल ल‍िए. लैंडमार्क सिटी में श्रीनारायण रेजिडेंसी का भी निरीक्षण किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में खाद्य पदार्थों के सैंपल ल‍िए.

Rajasthan:  होली पर्व को ध्‍यान में रखते हुए कोटा में सोमवार (3 मार्च) को म‍िलावटी सामानों के खिलाफ होली स्पेशल अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा दल ने गांधी चौक स्‍थित एक तेल-घी व‍िक्रेता फर्म पर छापेमारी की. खाद्य पदार्थों के सैंपल ल‍िए. सैंपल लेने के बाद संदेह के आधार पर तेल और घी को सीज कर द‍िया. यहां पर म‍िलावटी सामान बेचने की सूचना खाद्य सुरक्षा दल को म‍िली थी.

कम दामों में ब‍िक रहे थे तेल और घी 

छापेमारी के दौरान फर्म से 240 लीटर सरस घी,  45 लीटर मधुसूदन घी, 20 लीटर गोकुल मूंगफली तेल, लाइफ ओके सरसों तेल के नमूने लेकर सीज कर द‍िया गया. इस समय मूंगफली तेल का बाजार भाव 2700-2800 प्रति 15 किलो टि‍न है, जबकि यह तेल ₹2100 प्रति टिन/पीपा बाजार में बेचा जा रहा था. विभिन्न ब्रांड के घी का भाव बाजार में 500 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है. जबक‍ि, जेएमडी सरस घी 355 रुपए प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा था. इसी फर्म से तेल और घी के 7 नमूने लिए गए. 

Advertisement

ब‍िना फूड लाइसेंस के चला रहा था मेस 

टीम ने कोटा के लैंडमार्क स‍िटी के कई हॉस्टल और मेस का निरिक्षण करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के 15 नमूने लिए. टीम ने लैंडमार्क सिटी में श्रीनारायण रेजिडेंसी का निरिक्षण किया, यहां मेस बिना फूड लाइसेंस के संचालित की जा रही थी. हॉस्टल संचालक को लाइसेंस प्राप्त नहीं कर लेने तक मेस को बंद करवाया गया है. टीम ने  कुल 22 नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया. रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई  में खाद्य सुरक्षा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाक हसीना... रुपये का लालच, महाजन रेलवे स्टेशन का कर्मचारी पाकिस्तान को दे रहा था सेना की खुफिया जानकारी

Advertisement

Topics mentioned in this article