Rajasthan: लापता टाइगर को ढूंढने जंगल छान रहा वन विभाग, 3 दिन से जारी है बाघ एमटी-5 की तलाश

मुकुंदरा से लापता बाघ एमटी-5 की तिलस्वां-कांस्या के जंगल में तलाश की गई, मगर अब तक सारे प्रयास असफल रहे हैं. तमाम कोशिश के बावजूद टाइगर की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: लापता टाइगर वन विभाग के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (कोटा) से टाइगर एमटी-5 बाहर की तरफ मूवमेंट कर रहा है. लापता बाघ की 3 दिन से तलाश जारी है. बिजौलिया क्षेत्र के तिलस्वां के जंगलों में अब भी उसकी तलाश की जा रही है. सर्च में लगी टीम ट्रेकिंग शुरू कर रही है, मगर वन विभाग के हाथ खाली हैं. अभी टाइगर की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है. 

6 महीने बाद वापसी

गत फरवरी में बिजौलिया क्षेत्र में बाघ के तीन दिन बिताए थे. इसके चलते वन विभाग की टीम संभावना के आधार पर बाघ की यहां तलाश कर रही है. बाघ तीन दिन बाद जोगणिया माता के जंगल से वापस उसी रास्ते मुकुंदरा पहुंच गया था. अब छह माह बाद फिर से इसके बिजौलिया में आने की संभावना जताई गई है. मुकुंदरा की टीम ने यहां के कांस्या, तिलस्वां, राणाजी का गुढ़ा होकर आरोली के जंगलों में सर्च किया. 

Advertisement

रावतभाटा जंगल भी सर्च

बिजोलिया की फॉरेस्टर चांदमल का कहना है कि आधुनिक उपकरणों से एक्सपर्ट टीम के इंचार्ज और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के एसीएफ जनक सिंह के निर्देशन में काम किया. बीते 3-4 दिनों से टाइगर एमटी-5 की मुकुंदरा में लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. टाइगर छह महीने पहले बिजौलिया में तीन दिन बिताकर मुकुंदरा लौटा था. टाइगर की बिजोलिया आने की आशंका के चलते ही यहां के जंगलों में तलाश की जा रही थी. एक्सपर्ट्स की टीम फिर रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) साइड में अब टाइगर की तलाश और लोकेशन सर्च कर रही है. स्पेशल टीम बिजोलिया के बाद अब रावतभाटा जंगल क्षेत्र में आधुनिक गैजेट्स की मदद से टाइगर की तलाश के रहे हैं.

Advertisement

जोगणिया माता के जंगल में डाला था डेरा

लापता टाइगर की लोकेशन पिछली बार भी भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया क्षेत्र में सामने आई थी. इसी साल 11 फरवरी को बाघ तीन दिन बिजौलिया और जोगणिया माता के आसपास जंगल में रहकर मालादेवी होते हुए मुकुंदरा के बफर जोन में पहुंचा था. बिजौलिया के कांस्या-सिंगोली स्टेट बॉर्डर से 5 किलोमीटर दूर श्रीनगर के जंगलों के बाद मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का क्षेत्र शुरू होता है. विशेषज्ञ के बार-बार बाहर निकलने का कारण अपनी टेरेटरी बढ़ाना और अपनी मार्क टेरेटरी में घूमना माना जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा कहां हैं? नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाए सवाल, स्पीकर बोले- 'वो छुट्टी...'