वनरक्षक भर्ती 2022 पेपर लीक मामला: SOG की गिरफ्त में मास्टरमाइंड हरीश साहरण, हर अभ्यर्थी से लिए थे 8 लाख रुपए

Rajasthan News: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पेपर 2022 लीक मामले में SOG गुरुवार को मास्टरमाइंड हरीश साहरण को इंदौर से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Forest Guard Recruitment 2022 Paper Leak Case: राजस्थान में इस समय हर तरफ पेपर लीक पर लगातार हो रही कारवाईयों को लेकर चर्चा का माहौल है. एसओजी टीम की ओर  घोटालेबाजों पर लगातार हो रही कार्रवाई से उनके होश उड़े हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एसओजी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पेपर 2022 लीक मामले में बड़ी सफलता मिली है. टीम ने इंदौर से मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान हरीश साहरण के रूप में हुई है, जो बाड़मेर का रहने वाला है. उसे वनरक्षक भर्ती 2022 पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

बांसवाड़ा लाकर होकर होगी पूछताछ

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि हरीश 8 महीने से फरार था और उसके सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम था. फिलहाल एसओजी टीम और पुलिस उसे इंदौर से बांसवाड़ा लेकर आ रही है, जहां उससे फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पेपर 2022 लीक मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी.

कई जिलों में फैला हुआ है नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार हरीश का नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है. उसकी गिरफ्तारी से मामले में नए खुलासे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 20222 के पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी और पुलिस ने 6 फॉरेस्ट गार्ड, 5 एजेंट, 3 दंपती, 2 शिक्षक और एक जेईएन समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कब हुआ था पेपरलीक

13 नवंबर 2022 को आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती-2022 के दोनों पारियों का पेपर बांसवाड़ा से लीक हुआ था. इसमें परीक्षा से 2 घंटे पहले हरीश बाड़मेर से पेपर लेकर आया और अभ्यर्थियों को मोबाइल के जरिए उत्तर याद करवाए. इनमें से 5 अभ्यर्थियों (जिनमें एक दंपती भी शामिल हैं) ने नौकरी भी हासिल कर ली. उसने प्रत्येक अभ्यर्थी से 8-8 लाख रुपए लिए थे. मामले में डूंगरपुर के चिखली गांव के जेईएन अभिमन्यु सिंह चौहान का नाम भी सामने आया है. पेपर लीक होने की जानकारी गिरफ्तार आरोपी प्रवीण मालवीय ने दी थी. एसओजी अब हरीश से पूछताछ के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'एक भी नेता जेल नहीं गए, दोनों शासकों में कोई फर्क नहीं', हनुमाल बेनीवाल बोले- 4 गुटों में बटी है राजस्थान कांग्रेस