वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले में वनरक्षक और पेपर पढ़ाने वाले JDA के लेखाकार गिरफ्तार   

जांच में सामने आया कि अमन जोरवाल, निवासी अजीजपुर (करौली), हाल निवासी करतारपुरा, जयपुर ने अपने किराये के मकान में उम्मीदवारों को सॉल्वड पेपर पढ़ाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Forest Guard Recruitment Exam-2020: राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में पेपर लीक मामले में एसओजी ने जयपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का लेखाकार अमन जोरवाल और वनरक्षक सौरभ कुमार मीणा शामिल हैं. एसओजी राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल ने बताया कि 13 नवंबर 2022 को कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर पेपर लीक हुआ था. इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी एवं 50 हजार के इनामी बदमाश जबराराम जाट से पूछताछ के दौरान अहम खुलासे हुए.

जांच में सामने आया कि अमन जोरवाल, निवासी अजीजपुर (करौली), हाल निवासी करतारपुरा, जयपुर ने अपने किराये के मकान में उम्मीदवारों को सॉल्वड पेपर पढ़ाया. अभियुक्त जबराराम के परिचित के माध्यम से प्रथम पारी के दो और द्वितीय पारी के दो उम्मीदवारों को परीक्षा का पेपर पढ़ाया गया.

द्वितीय पारी का सॉल्वड पेपर जोरवाल के मकान पर पढ़ा

इसके अलावा दो अन्य उम्मीदवारों ने भी द्वितीय पारी का सॉल्वड पेपर अमन जोरवाल के मकान पर पढ़ा, जिनमें उसका साला सौरभ कुमार मीणा भी शामिल था. पेपर पढ़ाने के बदले अमन जोरवाल ने कुल 9.50 लाख रुपये उम्मीदवारों से वसूले.

सौरभ वर्तमान में सवाई माधोपुर में वनरक्षक के पद पर तैनात है

एसओजी ने अमन जोरवाल को 17 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया, जबकि उसके साले सौरभ कुमार मीणा को 21 दिसंबर 2025 को पकड़ा गया. सौरभ वर्तमान में गुढ़ा रेंज, सवाई माधोपुर में वनरक्षक के पद पर तैनात है. एसओजी के अनुसार, अमन जोरवाल द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में जांच लगातार आगे बढ़ रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- विधायक निधि में एक और भ्रष्टाचार का मामला! 10500 रुपये की खरीदी 1 दरी, 50 लाख का बनाया बजट