Rajasthan: राजस्थान में बिजली कंपनियों में निदेशक ही नहीं, गहलोत ने नियुक्तियों नहीं होने के पीछे बताई ये वजह

Rajasthan: गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पद खाली रहने से आम लोगों से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इन पदों को जल्द ही भरा जाना चाहिए, ताकि व्यवस्था प्रभावित ना हो. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली कंपनियों में खाली पड़े पदों पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इन पदों को स्वार्थों की पूर्ति के लिए खाली रखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पद खाली रहने से आम लोगों से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इन पदों को जल्द ही भरा जाना चाहिए, ताकि व्यवस्था प्रभावित ना हो. उन्होंने लिखा, "प्रदेश की सात प्रमुख सरकारी बिजली कंपनियों में निदेशक से लेकर CMD तक के प्रमुख पद इस सरकार में रिक्त हैं. कुछ पद तो एक साल से रिक्त हैं. इससे आमजन से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं." 

"जल्द से जल्द होनी चाहिए नियुक्ति"

गहलोत ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इन पदों को निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा खाली रखा जा रहा है. राज्य सरकार के स्तर से होने वाली ये नियुक्तियां जल्द से जल्द की जानी चाहिए, जिससे विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी रहे और जनहित के कार्य प्रभावित ना हों. 

Advertisement

इन पदों पर नहीं है निदेशक

रिपोर्ट के मुताबिक,  राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम में 2 निदेशक पद, विद्युत प्रसारण निगम में 2 निदेशक, विद्युत उत्पादन निगम में 2 निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम में 2, जोधपुर विद्युत वितरण निगम में 1 और अजमेर विद्युत वितरण निगम में प्रबंधक निदेशक व निदेशक (तकनीकी) पद खाली है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने व‍िधानसभा में बनाई आगे की रणनीत‍ि, सदन के अंदर और बाहर हंगामे की संभावना