Rajasthan Politics: 'यह सरकार पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हुई' गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि यह एक ऐसा मामला था जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था लेकिन भाजपा सरकार की कार्यशैली से पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Former CM Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की भाजपा सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. गहलोत ने ने अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि शाह आ रहे हैं तो जनता को बताएं कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा. उस परिवार के साथ जो हुआ, उसके बाद जो चुप्पी रही, वह सवालों के घेरे में है. 

गहलोत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावे करते हैं लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है. कानून-व्यवस्था का हाल खराब है और संवेदनशील मामलों में सरकार पूरी तरह फेल रही है.

Advertisement

''कन्हैयालाल परिवार जो न्याय नहीं मिला''

गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि यह एक ऐसा मामला था जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था लेकिन भाजपा सरकार की कार्यशैली से पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने महज चार घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया था. उसके बाद जांच एनआईए ने ले ली. हमने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दी लेकिन उसके बाद केंद्र और भाजपा ने क्या किया किसी को नहीं पता.

Advertisement

गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने एक अन्य घटना में केवल 5 लाख रुपये की सहायता दी, लेकिन प्रचार यह किया गया कि 50 लाख रुपये दिए गए हैं. ये जनता को गुमराह करने की कोशिश है.

Advertisement

''दलित युवक को निर्वस्त्र करके घुमाया गया''

गहलोत ने राज्य में हाल ही में सामने आई एक वीडियो का जिक्र करते हुए चिंता जताई जिसमें एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा, ये वीडियो बहुत ही खतरनाक है, उस युवक का अपहरण किया गया और जिस तरह से उसे नंगा करके घुमाया गया वह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. डेढ़ साल में ऐसी घटनाएं बार-बार होने लगी हैं. यह सब सरकार की नाकामी का परिणाम है.

यह भी पढ़ें - "कन्हैयालाल केस में BJP ने किया झूठा प्रचार", अमित शाह के दौरे से पहले गहलोत बोले- NIA 3 साल में भी नहीं दिला सकी न्याय