Jhalawar News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांसद के रूप में अपनी पदयात्राओं का जिक्र करते हुए गुरुवार को कहा कि पांव के छाले कभी उनकी राह नहीं रोक पाए. राजे ने झालावाड़ के उन्हेल में सांसद दुष्यंत सिंह की ‘आशीर्वाद पदयात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर यह बात कही.
राजे ने कहा कि जब वह सांसद थीं तो पदयात्रा करती थीं और जब उनके पावों में छाले पड़ जाते तो उन्हें पिन से फोड़ कर आगे बढ़ जातीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चलती रही उम्र भर दुआओं के साथ,पांव के छाले कभी मेरी राहें नहीं रोक पाए.''
''हम हमारे क्षेत्र को परिवार मानते हैं''
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पदयात्रा इस क्षेत्र की उन्नति, विकास और आपके विश्वास की यात्रा है. ज्यादातर नेता चुनाव के समय आते हैं और चुनाव जीत कर चले जाते हैं. पूरे पांच साल एसी में रहते हैं पर हम ऐसा नहीं करते. हम हमारे क्षेत्र को परिवार मानते हैं. हम क्षेत्र के लोगों को मतदाता नहीं, भाग्य निर्माता मानते हैं.''
राजे ने कहा कि सांसद दुष्यंत सिंह हमेशा जनता के बीच रहते हैं और सब जगह पहुंचने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि अपनों की यात्रा है, जन-जन से जुड़ने, जनता की आवाज सुनने और लोगों के सपनों को पूरा करने की यात्रा है.
चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 दिनों का रोडमैप
सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि यह मेरा परिवार है. परिवार के बीच जाकर लोगों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा. सभी ब्लॉकों में दो-दो दिन रुककर संवाद करेंगे. चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है, जो जल्द सामने आएगा.” सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मिर्धा परिवार में सिर-फुटव्वल, 150 गज़ ज़मीन की लड़ाई थाने पहुंची; ज्योति मिर्धा ने दर्ज करवाई FIR