राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन, राजस्थान सरकार में रही थीं पहली महिला मंत्री

Kamla Beniwal News:राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन. जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kamla Beniwal Passed Away

Kamla Beniwal Death: राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन हो गया है. उन्होंने 97 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कमला बेनीवाल काफी समय से बीमार थीं. उनका इलाज जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. कमला बेनीवाल के चर्चीत नेता थी. वह गुजरात की राज्यपाल और 7 बार विधायक रह चुकी है. गुजरात में राज्यपाल रहते हुए उस वक्त मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से उनकी कई मामलों में अनबन हुई थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी. कमला बनीवाल गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) में भी मंत्री पद संभाल चुकी थीं.

कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 राजस्‍थान के झुंझुनू जिले के गोरिर गांव में जाट परिवार में हुआ था. वह कांग्रेस की वरिष्ठ राजनेता थीं. वह गुजरात समेत त्रिपुरा, मिजोरम की राज्यपाल रह चुकी हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में वह कई अहम पदों को संभाल चुकी थीं.

Advertisement

11 साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में लिया था हिस्सा

कमला बेनीवाल का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गोरिर गांव में एक जाट परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा (Kamla Beniwal Education) झुंझनूं में ही हुई थी. उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने इतिहास विषय से MA की पढ़ा की थी. कमला बेनीवाल तैराकी, घुड़सवारी और आर्ट प्रेमी थीं. उन्होंने 11 साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था. वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित की गई थीं.

Advertisement

राजस्थान सरकार में पहली महिला मंत्री

कमला बेनीवाल साल 1954 में 27 वर्ष की उम्र में विधानसभा चुनाव जीतकर राजस्‍थान सरकार में पहली महिला मंत्री बनीं. पूर्व में अशोक गहलोत की सरकार में कमला बेनीवाल गृह, शिक्षा और कृषि मंत्रालय सहित कई विभागों की मंत्री रहीं. वह राज्‍य की उपमुख्‍यमंत्री भी रह चुकी थीं.

Advertisement

गुजरात में राज्यपाल रहते हुए नरेंद्र मोदी से हुई थी अनबन

कमला बेनीवाल 27 नवम्बर 2009 को गुजरात की राज्‍यपाल नियुक्‍त हुईं थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने उन्‍हें त्रिपुरा का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया था. जब वह गुजरात की राज्‍यपाल बनी उस समय गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे. उनसे कई मसलों पर उनकी अनबन हुई थी. जिसमें लोकायुक्त की नियुक्ति का मसला काफी चर्चाओं में रहा था.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Copper Mine Accident: राजस्थान कॉपर खदान हादसे में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की मौत, KCC अस्पताल में रखवाया गया शव