Rajasthan: पूर्व DGP की बालमुकुंदाचार्य को नसीहत, बोले-मर्यादा में रहें नेता; MLA ने कहा-कुर्सी पर क्या नाम लिखा है

Rajasthan: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का एसएचओ की कुर्सी पर बैठना सही है या गलत, इस पर बहस छ‍िड़ गई. पूर्व डीजीपी ने इसकी निंदा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी विधायक बालामुकुंदाचार्य एसएचओ की कुर्सी पर बैठे हैं.

Rajasthan: एसएचओ की कुर्सी पर बैठे बीजेपी व‍िधायक बालमुकुंदाचार्य का फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा.अब खाकी और खादी की मर्यादा पर बहस छ‍िड़ी है. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, इस पर व‍िधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा क‍ि कुर्सी पर नाम थोड़े ल‍िखा है. मेरे बैठने से क्‍या हो गया? फ‍िर उन्होंने कहा क‍ि मैं एसएचओ की कुर्सी पर नहीं बैठा, बाकी लोगों की तरह ही बैठा था.

"पुलिस की साख कमजोर होती है"

आदर्श नगर व‍िधानसभा क्षेत्र के रामगंज थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर कई थानों के एसएचओ की बैठक लेने की फोटो वायरल हो रहा है. राजस्‍थान के पूर्व डीजीपी डॉ. रव‍ि प्रकाश मेहरड़ा ने मीड‍िया से कहा क‍ि एसएचओ ही पुलिस का प्रथम आईना होता है. इस तरह जनप्रतिनिधि के उनके थाने में जाकर कुर्सी पर बैठना गलत है. नेताओं को भी मर्यादा रखनी चाहिए. इस तरह के व्यवहार से पुलिस की साख कमजोर होती है.

"शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर"

विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक रफीक खान ने इस तस्वीर को शर्मनाक बताया है. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट करते लिखा, ''बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! जयपुर के रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं ? यह ना केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है. यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत है.

"लोकतांत्रिक के लिए घातक"

उन्होंने लिखा, ''पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है. मैं पूछता हूं कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? BJP सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से पानी-पानी हुआ राजस्थान, आज 10 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट