kanwar lal meena Last rites: राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा का निधन शनिवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांसे ली. जहां से आज उनका पार्थिव शरीर आज यानी रविवार को उनके पैतृक गांव अंबा माता का खेड़ा लाया गया. जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे हेमंत मीणा (राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री है) ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बंधाया ढांढस
पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन पर शोक व्यक्त करने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष रूप से प्रतापगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान सीएम हेलीपैड से सीधे राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के अंबा माता स्थित आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने पूर्व मंत्री के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना प्रदान की.
मंत्री नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा
Photo Credit: NDTV
नंदलाल मीणा का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा- सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि आदिवासी अंचल के सर्वांगीण विकास में पूर्व मंत्री स्व. नंदलाल मीणा का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा और उनके आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ता और नेता
पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में अंबा माता स्थित निवास पर शामिल हुए .इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम दक, सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी, श्री चंद्रभान सिंह आक्या, श्री सुरेश धाकड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे.
बेटे हेमंत मीणा को ढांढस देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा
Photo Credit: NDTV
काफी समय से चल रहे थे अस्वस्थ
बता दें कि नंदलाल मीणा काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था. जहां उन्होंने शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली. वे जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे, जिन्होंने गांव-ढाणी के विकास और युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए.