Rajasthan: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मुश्‍किल में फंसे, राजेंद्र सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज 

Rajasthan:  झुंझुनू के काना पीर पहाड़ पर खनन का काम शुरू हुआ तो पूर्व मंत्री राजेंद्र स‍िंह गुढ़ा अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर व‍िरोध क‍िया था. प्रशासन ने खनन को रोक द‍िया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सह‍ित 12 लोगों पर कोतवानी में मुकदमा दर्ज हो गया. खनन क्षेत्र में घुसकर कार्यालय में तोड़फोड़ कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है. कान्हा पहाड़ लीज धारक श्याम सिंह कटेवा की शिकायत पर मुकदमा हुआ है. एसआई सुरेश रोलन मामले की जांच कर रहे हैं. कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने मीड‍िया को बताया कि श्यामसिंह कटेवा ने शनिवार को उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, इब्राहिम, इम्तियाज तगाला, खादिम तगाला, असलम मिर्जा, अकरम चेजारा, युनूस मास्टर, डॉ. जावेद, आजम राठौड़, आमीन मास्टर, सोनू बुहाना, इकबाल जाजोदिया व 500-1000 अन्य पर मामला दर्ज करवाया है.

रिपोर्ट में हर महीने बंधी मांगने, नहीं देने पर खान बंद कराने, दीवार और कांटेदार तारबंदी को तोड़ने, रुपए लूटने, डीजल के ड्रम को फैला कर आग लगाने, पथराव करने और मशीनों में मिट्टी डालने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खनन का क‍िया था व‍िरोध 

15 साल बाद पीर पहाड़ पर खनन का काम शुरू हुआ. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने साथियों के साथ पहुंचे और व‍िरोध क‍िया. प्रशासन ने खनन के कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया.खनन पट्टा धारी श्याम सिंह कटेवा ने पूर्व मंत्री के खिलाफ झुंझुनू के कोतवाली में श‍िकायत की. इस रिपोर्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर मंथली मांगने का आरोप लगाया गया है.यह आरोप मंथली नहीं देने पर जान से मारने की नियत से हमले का है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

पहाड़ में खान विभाग ने तीन पट्टे मैसर्स जवान रॉकमूवर्स को जारी कर रखे थे. लेकिन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की परमिशन 2009 में रद्द होने के कारण तीनों ही खनन पट्टों में खनन काम बंद था. पिछले दिनों मैसर्स जवान रॉकमूवर्स ने तीन में से एक खनन पट्टे की स्वीकृति ले ली थी. इसके बाद 23 अगस्त से खनन कार्य शुरू कर दिया था. करीब 10 दिन पहले 25 नवंबर को खनन के लिए भारी ब्लास्टिंग की गई, जिसके बाद भारी विरोध के चलते इसे बंद करना पड़ा. इस दौरान मौके पर पहुंचे SDM, सिटी DSP , ME और CI समेत की अधिकारी मौकें पहुंचे. लोगों से बातचीत के बाद इस खनन कार्य को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक बंद कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल का जन्मदिन आज, गिरिराज महाराज के करेंगे दर्शन