MLA Safia Zubair: अलवर महिला कांग्रेस की नेता साफिया जुबेर खान को संगठन की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव बनाया है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद शुक्रवार को अलवर के फूल बाग में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
फूल बाग पहुंचने पर साफिया जुबेर खान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का अभिनंदन किया. नेताओं ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और मजबूत करने की अपेक्षा जताई. साफिया जुबेर खान ने इस मौके पर कहा कि महिला कांग्रेस में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह संगठन के विश्वास का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस जिम्मेदारी के तहत वे महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से उठाने का कार्य करेंगी.
''सरकार की कार्यशैली के कारण महिलाएं असुरक्षित''
पूर्व विधायक सफिया ने कहा कि आज समाज में महिलाओं के खिलाफ लगातार अन्याय और अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यशैली के कारण महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. महिला कांग्रेस ऐसे हर मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी.
अलवर में हुआ स्वागत
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर सफिया जुबेर खान का स्वागत किया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान महिला कांग्रेस को और अधिक सशक्त बनाने तथा आगामी आंदोलनों की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर महिला अधिकारों की लड़ाई को और तेज करने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें- उदयपुर कोर्ट में बंदर ने वकीलों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा... फाइलें फाड़ी, रेस्क्यू टीम ने ऐसे पाया काबू