Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) शुक्रवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर अपने पोत्र विनायक प्रताप सिंह (Vinayak Pratap Singh) के साथ झालावाड़ (Jhalawar) के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचीं. यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने अनौपचारिक रूप से मीडिया से बातचीत की और कहा कि उनका परिवार झालावाड़ से चुनाव लड़ रहा है. पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है. ऐसे में वह पूरी तरह जीते को लेकर आश्वस्त हैं.
'कभी भी कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते'
राजे ने आगे कहा, 'देश प्रगति चाहता है, यही वजह है कि बीजेपी एक और कार्यकाल जीतेगी और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरा कार्यकाल हासिल करेंगे. झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) को अच्छा समर्थन मिल रहा है. मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी इतिहास रचेंगे. हम कभी भी कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते. सब कुछ भगवान और मतदाताओं के हाथ में है.'
पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान!
वसुधरा राजे ने वोटिंग करने के बाद एक्स पर अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि 'मैंने अपना कर्तव्य निभाया. अब आपकी बारी'. जबकि इससे पहले उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान! आज 2 सावे हैं. एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का. दोनो ही जरूरी हैं. इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान. मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विकास, उन्नति और समृद्धि को चुनें. मतदान आपका कर्तव्य है और इस लोकतंत्र की ताकत भी. याद रहे, आपका एक-एक वोट बहुत महत्त्वपूर्ण है!'
प्रदेश की इन 13 सीटों पर जारी है वोटिंग
दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, और झालावाड़-बारां सीट शामिल है. वोटिंग आज सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म होगी. लोकसभा चुनाव 1 जून तक सात चरणों में हो रहा है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आम चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bagidaura By-election) भी हो रहा है.
LIVE TV