Rajasthan Politics: 'मजाक बना रखा है', राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने क्यों दिया ये बयान

Sachin Pilot News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सचिन पायलट ने कहा, 'इस साल बहुत अधिक चुनाव नहीं है. लिहाजा कांग्रेस का फोकस देशभर में संगठन को मजबूत करना है. इसकी शुरुआत दिल्ली में कांग्रेस के नए दफ्तर से हो रही है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन पायलट.

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार सुबह जयपुर (Jaipur) में मीडिया से बातचीत करते हुए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) के एक साल को पूरी तरह से विफल बताया. पायलट ने कहा, 'जनता से चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वो धरातल पर नहीं हैं. इसीलिए अब कांग्रेस पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, कानून व्यवस्था, जिलों व संभाग को खत्म करने और अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बंद करने जैसे मुद्दों को विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जोरशोर से उठाकर सरकार से जवाब मांगने का काम करेगी.

'सरकार के अंदर गतिरोध है'

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आगे कहा, 'दिल्ली से चलने वाली इस सरकार पर ब्यूरोक्रेसी पूरी तरीके से हावी हो गई है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. नौकरियों के नाम पर केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं. युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है. एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर भी ये सरकार कन्फ्यूज है. मंत्री परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार कोर्ट में कहती है कि परीक्षा रद्द नहीं करेंगे. ये भजनलाल सरकार के अंदर जारी गतिरोध को दिखाता है, जिसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इनके पास एक स्पष्ट नीति होनी चाहिए, और फिर एक स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए. लेकिन इन्होंने मजाक बनाया हुआ है.'

Advertisement

बिधूड़ी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया

टोंक विधायक पायलट ने प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेता ने की टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'बिधूड़ी के बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम है. आश्चय है कि किसी भी भाजपा के बड़े नेता ने इस बयान का खंडन नहीं किया. ये दर्शाता है कि भाजपा नेताओं की मानसिकता का स्तर क्या है.' कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों' जैसी सड़कें बनवाएंगे. इस टिप्पणी को प्रियंका गांधी ने हास्यास्पद करार दिया था. साथ ही कहा था कि दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं. बिधूड़ी को महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'SI भर्ती रद्द नहीं होगी, जांच जारी रहेगी', भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाई कोर्ट में पेश किया जवाब

Advertisement