Bhilwara: पेयजल समस्या से नाराज चार युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए

लंबे समय से पानी की मांग को लेकर अधिकारियों को सूचना दी जा रही थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर गांव के 4 युवक नाराजगी जाहिर करते हुए टावर पर चढ़ गए. युवक मांग कर रहे हैं, "पानी की समस्या से हमें छुटकारा मिले और जल्द से जल्द हमें पानी मिले." 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पानी को लेकर टॉवर पर चढ़े चार युवक
Bhilwara:

जिले के आसींद तहसील के कावलास गांव में पानी का समस्या अब आंदोलन की राह पर है. चार महीने से परेशान ग्रामीणों का सब्र अब जवाब देने लगा है. रविवार को ग्रामीणों ने पेयजल की परेशानी को लेकर गांव के चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जमा लोगों में से चार युवक पेयजल समस्या को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए. 

गौरतलब है चंबल पेयजल परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 4 महीनों से सड़क के खस्ताहाल है. जगह-जगह खोदे गए गड्ढे और पानी भी नहीं पहुंच पाने के कारण ग्रामीणों में गुस्सा है. लंबे समय से पानी की मांग को लेकर अधिकारियों को सूचना दी जा रही थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर गांव के 4 युवक नाराजगी जाहिर करते हुए टॉवर पर चढ़ गए. युवक मांग कर रहे हैं, "पानी की समस्या से हमें छुटकारा मिले और जल्द से जल्द हमें पानी मिले." 

Advertisement

लापरवाही के चलते चंबल के पानी से जूझना पड़ रहा है

ग्रामीणों ने चंबल के AE (अस्सिस्टेंट इंजीनियर ) और JE (जूनियर इंजीनियर ) पर आरोप लगाए कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को चंबल के पानी से जूझना पड़ रहा है. टॉवर के ऊपर चढ़े युवकों ने चंबल परियोजना के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले की सूचना मिलने पर सरपंच सीमा गुर्जर मौके पर पहुंची और बाकी अधिकारियों को भी बुलाया गया.

Advertisement
सरपंच सीमा गुर्जर ने कहा कि चंबल के अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो और इन्हीं मांगों को लेकर यह युवक टॉवर पर चढ़े हैं,अब प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर कार्यवाही के बाद ही ग्रामवासियो को पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा .

चंबल के अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो- सीमा गुर्जर

सरपंच सीमा गुर्जर ने बताया कि चंबल के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव की सड़कें तोड़ दी गई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज पूरा गांव पानी से वंचित है. सरपंच सीमा गुर्जर ने कहा कि चंबल के अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो और इन्हीं मांगों को लेकर यह युवक टॉवर पर चढ़े हैं,अब प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर कार्यवाही के बाद ही ग्रामवासियो को पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा .

Advertisement
Topics mentioned in this article