Cyber Fraud Share Market: वर्तमान समय में डिजिटलाइजेशन की वजह से बहुत सारे काम आसान हो गए हैं. अब तो घर बैठे कई काम हो जाते हैं जिसके लिए लोगों को दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन डिजिटलाइजेशन से लोगों का भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इससे सबसे ज्यादा साइबर ठगी का अपराध तेजी से बढ़ रहा है. जिससे करोड़ों में ठगी की जा रही है. साइबर ठग इतने शातिर तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं कि लोग किसी न किसी तरह उनके जाल में फंस जा रहे हैं. अब साइबर ठगी का काम शेयर मार्केट (Share Market) तक पहुंच चुका है. जहां लाखों करोड़ों के लेन देन एक झटके में होते हैं.
नया मामला जोधपुर है जहां बीते कुछ महीने में शहरी और ग्रामीण इलाकों में करीब 60 से ज्यादा साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. इन ठगी के जरीए करीब 100 करोड़ से भी अधिक की राशि की ठगी हुई है. वहीं इन ठगी का जरिया था शेयर मार्केट जहां मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. शेयर मार्केट में इन दिनों लाखों लोग जुड़े हुए हैं जिन्हें ट्रेड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. जबकि कई कंपनियां है जो शेयर ट्रेड में मुनाफा कमाने का वादा करते हैं. अब इसी का फायदा जालसाज भी उठा रहे हैं.
डमी एप्लीकेशन के जरिए शेयर मार्केट में ठगी
साइबर थाने के थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार इन दिनों साइबर ठग कहीं नए माध्यमों का भी उपयोग कर रहे हैं. जिसमें डमी एप्लीकेशन से लेकर व्हाट्सएप लिंक और अन्य डाटा से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. वहीं कई बार शातिर ठग लोगों को कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफे का लालच भी दे देते हैं और इसके बाद ही उन्हें विश्वास में लेकर घटना को अंजाम दे देते हैं और लोग भी अधिक मुनाफा के लालच में शातिर ठगों का शिकार हो जाते है. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस के द्वारा रिकवरी भी करवाई गई है लेकिन कह सकते हैं लगातार इन दिनों इस प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं.
जोधपुर में लगभग 1.25 लाख लोग शेयर मार्केट में सक्रिय हैं. सोशल मीडिया पर कई फर्जी एप्स मौजूद हैं, जो नामी कंपनियों के एप्स की तरह दिखते हैं. इनसे बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः Bharatpur Job Fair: भरतपुर में कल लगेगा मेगा जॉब फेयर, 50 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को देगी नौकरियां