Rajasthan Weather Update: राजस्थान के माउंट आबू में पारा लुढ़का, लगातार दूसरे दिन शून्य डिग्री सेल्सियस तापमान, जमने लगी बर्फ

Mount Abu Temperature 0 Degree: माउंट आबू का मौसम कैसा है? माउंट आबू में तापमान कितना है? माउंट आबू की तस्वीरें? अगर आप भी राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं और इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं तो पढ़िए यह खबर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OMG! माउंट आबू में 0°C पर गाड़ियों की छतें हुई सफेद
NDTV Reporter

Rajasthan News: पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले माउंट आबू में इस समय कड़ाके की सर्दी (Mount Abu Weather) का आलम है. न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदु पर पहुंचने से हालात गंभीर हो गए हैं. स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यहां आए पर्यटक भी इस भीषण ठंड से बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस (Mount Abu Temperature) पर स्थिर बना हुआ है. इसके परिणामस्वरूप, सुबह के समय घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों और शीशों पर बर्फ की महीन चादर साफ देखी जा सकती है. हरी-भरी घास के मैदानों और खुले स्थानों पर भी ओस की बूंदें जम कर बर्फ के कणों में बदल गई हैं.

गाड़ियों पर जमी बर्फ, अलाव का सहारा

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जगह-जगह पर्यटकों को लकड़ियां जलाकर गर्माहट लेते हुए देखा जा रहा है. स्थानीय लोग भी अपने घरों और मोहल्लों में सुबह-शाम अलाव ताप रहे हैं. सर्दी के सितम के बीच चाय की दुकानों और भोजनालयों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गर्मागर्म चाय, कॉफी और पकौड़ों का सेवन कर लोग इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. इन जगहों पर गरमागरम चाय की चुस्कियों के साथ दिन की शुरुआत करना लोगों की मजबूरी भी बन गई है और जरूरत भी.

अधिकतम तापमान में भी गिरावट

न केवल न्यूनतम, बल्कि अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम तापमान लुढ़ककर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिन के समय भी सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन बनी हुई है, जिससे सूरज निकलने के बावजूद भी लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटे रहना पड़ रहा है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस साल माउंट आबू में जमाव बिंदु पर तापमान का पहुंचना समय से कुछ पहले हुआ है. आमतौर पर इतनी भीषण ठंड दिसंबर के मध्य या जनवरी में देखने को मिलती है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी के कारण मैदानी इलाकों में भी रात के तापमान में गिरावट आई है, जिसका सीधा असर माउंट आबू जैसे हिल स्टेशनों पर पड़ रहा है.

आने वाले दिनों के लिए चेतावनी

वर्तमान मौसम के रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है. सर्द हवाओं की रफ्तार तेज होने से ठिठुरन में और इजाफा हो सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, पर्याप्त मात्रा में गर्म पेय पदार्थ लेने और सुबह जल्दी घर से बाहर निकलने से बचने के निर्देश दिए गए हैं. पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त ऊनी कपड़ों के साथ यात्रा करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- घने कोहरे के लिए हो जाएं तैयार! राजस्थान के 13 जिलों के लिए IMD ने जारी किया Cold Alert

यह VIDEO भी देखें