फ्रांस के टूरिस्ट ने दिन में मदन मोहन जी मंदिर में किए दर्शन, रात संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

करौली घूमने आए फ्रांस के तीन पर्यटकों ने दिन में प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन किए जो भगवान कृष्ण को समर्पित राजस्थान का एक प्रसिद्ध मंदिर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करोली का मदन मोहन जी मंदिर और कोतवाली थाना
NDTV

राजस्थान के करौली जिले में फ्रांस के एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. पर्यटक अपनी पत्नी और एक महिला मित्र के साथ करौली घूमने गया था. उन्होंने दिन में करौली में अन्य स्थानों पर घूमने के साथ शहर के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन भी किए. इसके बाद रात को तीनों पर्यटक करौली के ही एक होटल में रुक गए. वहां संदिग्ध हालात में टूरिस्ट की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है.

दर्शन के बाद हेरिटेज होटल में रुका

करौली की कोतवाली पुलिस के थानाधिकारी ने अध्यात्म गौतम ने जानकारी दी कि मृत पर्यटक का नाम चार्टोव फ़र्नांडिस जोस था. वह फ्रांस के एल्बी का निवासी था और अपनी पत्नी नथाली फर्नांडिस तथा एक अन्य महिला साथी के साथ करौली यात्रा पर आया था. पर्यटकों ने दिन में प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन किए. यह भगवान कृष्ण को समर्पित राजस्थान का एक प्रसिद्ध मंदिर है.

दिन में करौली घूमने और मंदिर के दर्शन के बाद वे जिला मुख्यालय स्थित एक हेरिटेज होटल में ठहरे. लेकिन, देर रात चार्टोव की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे करौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक की पत्नी ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई.

फ़्रांस के दूतावास को किया गया सूचित

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम पुलिस की टीम के साथ होटल पहुंचे और मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मामले की जानकारी फ्रांस दूतावास को भी भेज दी है. टूरिस्ट के शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसे उसकी पत्नी को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम करौली जिला अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी होने पर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Advertisement

थानाधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है. लेकिन, एफएसल रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में और जानकारी सामने आ पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-: Amayra Death Case: 40 मिनट की क्लास और फिर मौत... शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement
Topics mentioned in this article