कोटा में छात्र के सुसाइड के बाद साथी फरार, पिता ने पहुंचकर जताया शक...बताई पूरी कहानी

कोटा में सुसाइड करने वाले छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के पास वाले रूम में रहनेवाले लड़के की गतिविधियां संदिग्ध थीं, और घटनाक्रम के बाद से वह लड़का गायब है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक छात्र दिल्ली से आकर कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था
NDTV

कोचिंग सिटी कोटा में NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की आत्महत्या के बाद, छात्र के पिता ने संदेह जताया है कि कोई उनके बेटे को परेशान कर रहा था. पिता ने इस मामले में पुलिस से गहराई से जांच करने की मांग की है. दिल्ली के इस छात्र के परिजन गुरुवार, 2 अक्टूबर को कोटा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारियां दीं, जिसके बाद पुलिस नए सिरे से इस बारे में जांच करने में जुट गई है. कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को लकी चौधरी नामक एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्र की उम्र लगभग 20 साल थी और वह कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

दिल्ली से पहुंचे पिता ने जताया शक

दिल्ली निवासी छात्र की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन कोटा पहुंचे. मृतक छात्र के पिता दिलीप कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे ने अभी कुछ दिन पहले ही 40 हजार रुपये मांगे थे. उसने कहा था कि उसे यह पैसे किसी को लौटाने हैं. इसके बाद परिजनों ने उसे 10 हजार रुपये भी दिए थे. पिता का कहना है कि उसका मोबाइल फोन भी नहीं मिल रहा है और उसका पर्स भी गायब है.

पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के पास वाले रूम में रहनेवाले लड़के की गतिविधियां संदिग्ध थीं, और घटनाक्रम के बाद से वह लड़का गायब है. इसके बारे में उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी है.

जांच में जुटी पुलिस

कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने छात्र की आत्महत्या के बाद एफएसएल की जांच भी करवाई है. पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. छात्र का साल 2025 में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं हो सका था, लेकिन वह कोटा में ही रहकर तैयारी कर रहा था. उसके कमरे से मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट के नोटस मिले हैं. 

Advertisement

बुधवार शाम को छात्र की आत्महत्या का पता शातब चला जब पड़ोस में रहनेवाले एक युवक उसके कमरे पर पहुंचा.दरवाज़ा खटखटाने पर जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया तो उसने खिड़की से देखा और अंदर छात्र को पंखे से लटका देख तो लकी पंखे से लटका देखा इसके बाद मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें-: कोटा कोचिंग सिटी में फिर एक छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे में लटका मिला NEET स्टूडेंट का शव

Advertisement
Topics mentioned in this article