इंस्टाग्राम पर दोस्ती... युवती शादी के लिए पहुंची युवक के घर, बवाल के बाद पुलिस ने किया कन्यादान

दिल्ली की युवती चौमूं में शादी करने के लिए युवक के घर पहुंच गई. वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने में पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर दोस्ती आम बात है. वहीं दोस्ती के बाद युवक-युवतियों में प्यार भी होता है. ऐसा ही मामला राजस्थान में हुआ. लेकिन इस दोस्ती और प्यार में बवाल उस वक्त मच गया जब युवती शादी के लिए युवक के घर पर पहुंच गई. युवती ने युवक से शादी करने की ठान ली और घर पर खूब बवाल किया. बाद में इस मामले में पुलिस को आना पड़ा और समझौते के बाद पुलिस ने खुद कन्यादान कर युवती का विवाह करवाया.

यह मामला राजस्थान के चौमूं पुलिस थाने का मामला है. जहां अनोखा मामला सामने आया. यहां प्रेमी जोड़े का विवाह थाने के ही मंदिर में संपन्न हुआ. जबकि थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने शादी में कन्यादान भी किया.

दिल्ली की युवती शादी करने पहुंची चौंमू

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की एक युवती और चौमूं के एक युवक की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई. लगातार बातचीत के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. जैसे ही बात परिवारों तक पहुंची, विवाद की स्थिति बन गई और खूब हंगामा हुआ. तनाव तब और बढ़ गया जब युवती दिल्ली से चौमूं पहुंचकर युवक के घर आ गई और यह विवाद बढ़ने पर मामला थाने पहुंचा. युवती ने साफ कहा कि यदि उसकी शादी नहीं करवाई गई तो वह खतरनाक कदम उठा सकती है.

एडवोकेट की मौजूदगी में विधिवत शादी

स्थिति को देखते हुए थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश की. बातचीत के बाद परिवार विवाह के लिए तैयार हुए. इसके बाद थाने के मंदिर में एडवोकेट की मौजूदगी में विधिवत शादी करवाई गई. स्थानीय लोगों ने इस पूरी प्रक्रिया में थानाधिकारी की संवेदनशीलता और समझदारी की प्रशंसा की. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बेटा न होने पर ससुराल में बहू और बेटियों से बुरी तरह मारपीट, पति ने मां-बाप और बहन के साथ किया हमला