राजस्थान में सरकार की अनदेखी के कारण सैकड़ों नर्सिंग विद्यार्थियों का खराब हो रहा भविष्य

उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग विद्यार्थियों को नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन का इंतजार है. कुछ नर्सिंग स्टूडेंट का सलेक्शन एम्स जैसी संस्थान में हो चुका है, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन के नौकरी नहीं मिल पाई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरने पर बैठे नर्सिंग विद्यार्थी

Rajasthan News: देश में स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार हर समय प्रयास कर रही है. राज्य सरकार की अनदेखी के कारण राज्य के सैकड़ों विद्यार्थियो का भविष्य खराब हो रहा है. उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज (Pacific Medical College) के नर्सिंग विद्यार्थियों को नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन का इंतजार है. कुछ नर्सिंग स्टूडेंट का सलेक्शन एम्स जैसी संस्थान में हो चुका है, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन के नौकरी नहीं मिल पाई, जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य खराब होता नजर आ रहा है. 

नर्सिंग काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन देने से किया इनकार


नर्सिंग स्टूडेंट ने 4 साल पेसिफिक मेडिकल कॉलेज (Pacific Medical College) में पढ़ाई की. जब रजिस्ट्रेशन की बात आई तो राजस्थान नर्सिंग काउंसिल ने स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन देने से मना कर दिया. इन नर्सिंग विद्यार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली स्कॉलरशिप भी मिलती है, लेकिन रजिस्ट्रेशन नम्बर नही मिलता है.

Advertisement

उदयपुर में जब से तिरुपति स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज का निर्माण हुआ तब से अभी तक नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन दे रही थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति होते ही नए रजिस्ट्रार ने कॉलेज की राज्य सरकार से NOC नहीं होने की बात की. एक तरफ तो राजस्थान नर्सिंग काउंसिल खुद मान्यता प्रदान करता था.

Advertisement

धरने पर बैठने को मजबूर नर्सिंग छात्र

दूसरी तरफ विधानसभा में पारित यूनिवर्सिटी को अलग से सरकार से मान्यता के लिए दबाव डालता है. नर्सिंग काउंसिल की दोहरी नीति के कारण आज बच्चों को नर्सिंग काउंसिल व कॉलेज के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है. अब बच्चो का भविष्य सरकार के हाथ है, अब देखना यह है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार इन्हें कितना जल्दी रजिस्ट्रेशन देकर इन बच्चों के मुह पर मुस्कान लायेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में होने वाले Pre D.El.Ed Exam प्रश्न पत्र से लेकर OMR शीट की गोपनीयता के लिए आदेश जारी